23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur News:हसनपुर को केवल वादों की राजनीति नहीं, बदलाव चाहिये : इंदू गुप्ता

बिथान के गांधी मैदान में रविवार को आयोजित बिहार बदलाव यात्रा के तहत प्रशांत किशोर की सभा ऐतिहासिक बन गई

Samastipur News:बिथान : बिथान के गांधी मैदान में रविवार को आयोजित बिहार बदलाव यात्रा के तहत प्रशांत किशोर की सभा ऐतिहासिक बन गई. मैदान खचाखच भरा था और जनसैलाब ने यह संदेश दे दिया कि हसनपुर विधानसभा अब बदलाव की ओर बढ़ रहा है.सभा में जनसुराज नेत्री इंदु गुप्ता ने जोशीले अंदाज़ में हुंकार भरते हुए कहा कि हसनपुर की जनता को अब ठान लेना होगा कि इस बार वोट विकास और बदलाव के नाम पर होगा. वर्षों से हसनपुर पिछड़ेपन की मार झेल रहा है, यहां के युवा पलायन करने को मजबूर हैं, किसान बदहाल हैं और महिलाएं मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं. यह विधानसभा लगातार उपेक्षा का शिकार रही है, लेकिन अब और नहीं. हसनपुर को शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और सम्मान चाहिए, केवल वादों की राजनीति नहीं. उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे इस बार वोट की ताकत से अपनी किस्मत लिखें और हसनपुर को पिछड़ेपन से निकालें. सभा को संबोधित करते हुए जनसुराज के जिलाध्यक्ष राजकपुर सिंह ने भी कहा कि जनता को उन नेताओं से सावधान रहना होगा. जो वोट लेने के बाद वर्षों तक क्षेत्र से गायब हो जाते हैं. कार्यक्रम का संचालन सत्यनारायण यादव ने किया. मंच पर जनसुराज के कई नेता मौजूद थे, जिनमें पूर्व मुखिया शिव बालक यादव, इम्तयाज आलम , समिति अमरदीप यादव, वंदना झा, शबनम और वरिष्ठ समाजसेवी सुरेंद्र गुप्ता शामिल रहे.गांधी मैदान में जुटी भीड़ को देखते हुए स्थानीय लोगों ने कहा कि यह पहली बार है जब किसी सभा में इतनी बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए हैं. सभा में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी हुआ आयोजन हुआ. मशहूर कलाकार सुनील छैला बिहारी और उषा यादव ने अपनी गीतों से लोगों का मनोरंजन किया और गीतों के माध्यम से बिहार बदलाव की आवश्यकता पर प्रकाश डाला.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel