शिवाजीनगर . थाना क्षेत्र के परसा वार्ड 1 में शनिवार रात अचानक आग लगने से आधा दर्जन घर जलकर राख हो गया. अगलगी घटना में लाखों रुपये मूल्य के घरेलू सामान जलकर बर्बाद हो गये. घर के अंदर बंधी पांच गाय और आधा दर्जन से अधिक बकड़ियाें की झुलसकर मौत हो गई. लोगों ने सीओ व अग्निशामक को सूचना दी. स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. मुखिया पति रामपुकार मंडल व पंसस सरोज कुमार ने बताया कि आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है. घटना में गांव के उपेंद्र मंडल, राजेंद्र मंडल, राम नारायण मंडल, सुमन मंडल, जनता कुमार और अजय कुमार के घर के अंदर रखे लाखों के कीमत वस्तु सहित अन्य सामान जलकर खाक हो गये. मुखिया राज कुमारी देवी ने सीओ वीणा भारती को सूचना देते हुए पीड़ित परिवारों को सरकारी सहायता राशि उपलब्ध कराने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है