दलसिंहसराय . असम के सिंचर में हुए दो गुटों के बीच झड़प में दलसिंहसराय से मजदूरी करने गये एक मजदूर की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई. घटना के बाद वहां की स्थानीय पुलिस ने दो आरोपी को गिरफ्तार भी किया है. वहीं पुलीसिया कार्रवाई के बाद शुक्रवार को मृतक दलसिंहसराय के अजनौल डेलमारा वार्ड 11 निवासी स्व. रामविलास राय के पुत्र गुड्डू राय (26) का शव उसके चचेरे भाई राज महल राय लेकर गांव पहुंचे. जिससे पूरा गांव में मातम पसर गया. सूचना पर मुखिया दिलीप कुमार, सरपंच शम्भू चौधरी, वार्ड मेंबर प्रतिनिधि अजित राय, पंच राम असीस राय, रामबालक राय सहित कई लोग पहुंच कर सांत्वना देते हुए हर सम्भव मदद की बात कही. मृतक के चचेरे भाई राज महल राय जो उसी के साथ असम में रहता था उन्होंने बताया कि वह दोनों के अलावा अजनौल के लगभग 22 लोग वहां 10 सालों से मजदूरी करते हैं. बीते मंगलवार की रात में किसी विवाद को लेकर कुछ लोग आये. मारपीट करने लगे. उस समय सभी खाना खा रहे थे. गुड्डू को दूसरे रूम में ले जाकर मारपीट करने लगे. जब वहां गये तो देखा वह जमीन पर गिरा हुआ था. खून निकल रहा था. पास के हॉस्पिटल में ले गये. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद पुलिस की प्रक्रिया हुई. जिसके बाद शव को शुक्रवार को गांव लाया गया. भट्टी मालिक ने फोन पर बताया कि घटना के बाद पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं शव आते ही स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. स्वजनों ने बताया कि 5 साल पहले ही उसकी शादी हुई थी. 2 साल की लड़की अनुष्का कुमारी है. मौत के बाद उसके लालन पालन कौन करेगा. वहीं ग्रामीणों के द्वारा शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

