11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur News:दामोदरपुर में मां दुर्गा की आराधना का भव्य उत्सव

श्री दुर्गा पूजा समिति दामोदरपुर की ओर से इस वर्ष दुर्गा पूजा का आयोजन श्रद्धा, भक्ति व सांस्कृतिक उल्लास का अनूठा संगम बन गया है.

Samastipur News:रोसड़ा : श्री दुर्गा पूजा समिति दामोदरपुर की ओर से इस वर्ष दुर्गा पूजा का आयोजन श्रद्धा, भक्ति व सांस्कृतिक उल्लास का अनूठा संगम बन गया है. प्रतिदिन बनारस से आये भक्तों द्वारा संध्या आरती की मधुर गूंज वातावरण को भक्तिमय बना रही है. मंदिर व पंडाल को फूलों व एलईडी लाइटों से सजाया गया है. इससे पूरा परिसर दिव्य आभा से आलोकित है. इस बार पूजा व सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर दस लाख रुपये खर्च किये जा रहे हैं. समिति ने सप्तमी से नवमी तक विशेष आयोजन रखे हैं. सप्तमी को डांडिया नृत्य व बच्चों की प्रस्तुति से भक्तों के बीच उल्लास का संचार होगा. अष्टमी को गरीबों का रावण नामक सामाजिक संदेश देने वाला नाटक मंचित होगा. नवमी को बरसों बाद दुर्गा नाट्य कला परिषद के सौजन्य से माता का भव्य जागरण व जगराता होगा. इसमें पूरी रात भक्ति गीतों से वातावरण गूंजेगा. पूजा-अर्चना में पंडित रतन झा व गोपीकांत झा वेद मंत्रों से मां की स्तुति कर रहे हैं. मुख्य पुजारी के रूप में समिति के अध्यक्ष प्रभात कुमार सिंह अपनी पत्नी चंद्रकला देवी के साथ मां की आराधना में लीन हैं. पूरे आयोजन को सफल बनाने में अध्यक्ष प्रभात कुमार सिंह,सचिव रोशन सिंह, कोषाध्यक्ष कुमार शिवम, आदर्श, गोलू, ऋतुराज, संजीत, प्रमोद, अंशु, अमित, शंभू प्रसाद सिंह, लक्ष्मण सिंह, चंद्र प्रकाश सिंह, सुंदरम सूर्यवंशी, कन्हैया शरण सिंह, नवीन सिंह, नितेश सिंह, प्रिंस कुमार जुटे हुए हैं. जानकारी देते हुए अध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि मां दुर्गा की कृपा से ही यह आयोजन संभव हुआ है. यहां हर भक्तों की मनोकामनाएं पूरी होती है. यह पूजा केवल धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि गांव की एकता,भाईचारे व हमारी संस्कृति का उत्सव है. गांव का हर व्यक्ति इस आयोजन का हिस्सा है. यही हमारी सबसे बड़ी ताकत और प्रेरणा है. सचिव रोशन सिंह ने कहा कि गांव के हर छोटे-बड़े ने तन-मन-धन से सहयोग किया है. ग्रामवासी लक्ष्मण सिंह ने कहा कि यह पूजा सिर्फ धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि पूरे गांव की आत्मा से जुड़ा उत्सव है. यह दुर्गा पूजा अब केवल परंपरा नहीं,बल्कि आस्था,एकता व सांस्कृतिक समृद्धि का प्रतीक बन गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel