Samastipur News:समस्तीपुर :
जिले के सभी घरेलू व कुटीर ज्योति (बीपीएल) श्रेणी के उपभोक्ताओं को 125 यूनिट मुफ्त बिजली की सुविधा मिलनी शुरू हो गई है. अब इस महत्वपूर्ण योजना के फीडबैक लेने के लिए सूबे की सरकार वर्चुअल तरीके से उपभोक्ताओं से रूबरू होगी. इसके लिए पंचायत स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. कार्यक्रम स्थल को चिन्हित करने का काम स्थानीय स्तर पर शुरू भी कर दिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार पंचायत स्तर पर होने वाले सरकार से संवाद कार्यक्रम आयोजन की संभावित तिथि 12 अगस्त है. कार्यक्रम आयोजन को लेकर कंपनी के वरीय अधिकारी जुट गये हैं. विद्युत कार्यपालक अभियन्ता आनंद कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री बिजली उपभोक्ता सहायता योजना का लाभ सभी उपभोक्ताओं को मिले, इसके लिए प्रचार-प्रसार भी कराया जा रहा है. मीटर रीडर व मानव बल के द्वारा सामान्य व स्मार्ट मीटर धारक उपभोक्ताओं को ए 4 साइज के कागज पर बिजली बिल व सरकार का संदेश पत्र बांटा जा रहा है.– चयनित संवाद स्थल पर कम से कम 500 उपभोक्ता को सम्मिलित करने की जबावदेही
125 यूनिट मुफ्त बिजली का लाभ ग्रामीण के साथ शहरी इलाके के स्मार्ट मीटर धारक घरेलू उपभोक्ताओं को भी मिलना शुरू हो गया है. बीते एक अगस्त को ही ही बिजली कंपनी ने शहरी व ग्रामीण के सभी घरेलू व कुटीर ज्योति श्रेणी के उपभोक्ताओं के स्मार्ट मीटर में 125 यूनिट बिजली क्रेडिट कर दी. कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए प्रत्येक विद्युत आपूर्ति प्रशाखा में 4 संवाद स्थल निर्धारित किये गये हैं. साथ ही विद्युत आपूर्ति प्रमंडल/जिला स्तर पर भी संवाद स्थलों का चयन किया गया है. इस संवाद कार्यक्रम का उद्देश्य है कि उपभोक्ता इस योजना के विभिन्न पहलुओं को बेहतर ढंग से समझ सकें.
उपभोक्ता को सम्मिलित करने की मिली जबावदेही
मिली जानकारी के मुताबिक वीडिओ कान्फ्रेंसिंग के जरिए 12 अगस्त को 11 बजे से कार्यक्रम प्रस्तावित है. चयनित संवाद स्थल पर कम से कम 500 उपभोक्ता को सम्मिलित करने की जबावदेही दी गई है. कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए समस्तीपुर अनुमंडल में डीडीसी,रोसड़ा अनुमंडल में अपर समाहर्ता आपदा व दलसिंहसराय अनुमंडल में अपर समाहर्ता को वरीय प्रभारी बनाया गया है. समस्तीपुर शहरी क्षेत्र के लिए जिला मुख्यालय स्थित नगर निगम क्षेत्र, समस्तीपुर ग्रामीण क्षेत्र के लिए हाउसिंग बोर्ड, पंचायत भवन केवस निजामत,उच्च विद्यालय अंगार घाट,पंचायत भवन देसुआ, नीरपुर हाट, बाजितपुर हरपुर सिंघिया स्कूल, बिहार सरकार भवन पोखरैडा,धुरलख स्कूल,चैती दुर्ग स्थान दुधपुरा, हरपुर एलौथ पोखर, लगुनियां रघुकंठ राजकीय बुनियादी विद्यालय खैरी, मोहिउद्दीनपुर पंचायत भवन, हिमगिरि उत्सव पैलेस सारी,कर्पूरी छात्रावास मुक्तापुर सहित सभी प्रखंड के विद्युत प्रशाखा में यह कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. जानकारी के मुताबिक 133 जगहों को पूरे जिले में इस कार्यक्रम को आयोजित करने के लिए जिला प्रशासन ने चिन्हित किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

