Samastipur News: शाहपुर पटोरी : एएनडी कॉलेज में ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन का जारी छह दिवसीय राज्य स्तरीय प्रशिक्षण शिविर का समापन वैश्विक दृष्टिकोण से समृद्ध सत्र के साथ हुआ. अंतिम दिन जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के पूर्व प्राध्यापक एवं अंतरराष्ट्रीय संबंध और अफ्रीकी अध्ययन के विशेषज्ञ प्रो सुबोध नारायण मालाकार ने वैश्विक दक्षिण के अंतर्गत विकासशील देशों की भूमिका, नव-उपनिवेशवादी प्रवृत्तियों और भारत-अफ्रीका संबंधों की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर विस्तार से चर्चा की. प्रो मालाकार ने कहा कि उपनिवेशवाद के समाप्त होने के बावजूद वैश्विक सत्ता-संरचनाएं विकासशील देशों को राजनीतिक व आर्थिक रूप से परतंत्र बनाने का प्रयास करती रही हैं. उन्होंने छात्रों से आग्रह किया कि वे वैश्विक राजनीति के इस असमान ढांचे को केवल पाठ्य सामग्री के रूप में नहीं, बल्कि जन पक्षधर दृष्टिकोण से समझें और उसमें हस्तक्षेप करें. मौके पर स्वागत समिति के अध्यक्ष हरिशंकर शर्मा, एआईएसएफ के राज्य अध्यक्ष सुधीर कुमार सहित कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

