27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

samastipur : परीक्षार्थियों को गणित व सामान्य ज्ञान के प्रश्नों ने किया परेशान

बिहार कर्मचारी चयन आयोग, पटना के तत्वावधान में रविवार को आयोजित कार्यालय परिचारी की प्रारंभिक परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुयी.

समस्तीपुर. बिहार कर्मचारी चयन आयोग, पटना के तत्वावधान में रविवार को आयोजित कार्यालय परिचारी की प्रारंभिक परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुयी. इस प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन जिले के 20 केंद्रों पर आयोजित की गयी. परीक्षा दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक एक ही पाली में संपन्न हुयी. कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर कड़े सुरक्षा के इंतजाम किये गये थे. पूरी जांच प्रक्रिया पूरी करने के बाद ही अंदर प्रवेश मिल रहा था. इसके तहत सर्वप्रथम चेहरे से परीक्षार्थियों के चेहरे का मिलान हो रहा था. उसके बाद पूरी तरह जांच पड़ताल की जा रही थी, ताकि कोई किसी प्रकार के चीट पुर्जा, मोबाइल सहित अन्य किसी प्रकार के इलेक्ट्रानिक उपकरण लेकर अंदर नहीं जा सके। इस दौरान सभी केंद्रों पर सुरक्षा के सख्त इंतजाम किये गये थे. उल्लेखनीय है कि बिहार में 238 अनुसेवकों की नियुक्ति के लिए बिहार चयन आयोग द्वारा परीक्षा लिया गया. परिचारी की परीक्षा से जुड़े प्रश्नों में सामान्य ज्ञान, सामान्य हिंदी, और गणित शामिल थे. परीक्षार्थियों को गणित और सामान्य ज्ञान के प्रश्नों को देखकर परेशानी हुई. कुछ परीक्षार्थियों को गणित के सवालों को हल करने में कठिनाई हुई, जबकि कुछ को सामान्य ज्ञान के प्रश्नों से संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel