Samastipur News:समस्तीपुर : शहर के नारायणपुर डढिया स्थित महादलित टोला में शनिवार को विशेष कैंप का आयोजन किया गया. इसमें 100 से अधिक लोग शामिल हुए. इनमें से 70 लोगों की जांच कर उन्हें 15 अगस्त को चश्मा उपलब्ध कराने के लिए बुलाया गया. यह कार्यक्रम मुख्यमंत्री मुफ्त चश्मा योजना के अंतर्गत संपन्न हुआ. जिला स्वास्थ्य समिति व अंतरराष्ट्रीय संस्था साइटसर्वर इंडिया के सहयोग से संचालित किया गया. नेत्र सहायक मदन कुमार एवं सर्वोदय कुमार की टीम ने सक्रिय भूमिका निभाई. अभियान के दौरान उन लोगों की पहचान की गई जिन्हें दृष्टि संबंधी गंभीर परेशानी है. विशेषकर महिलाओं को प्राथमिकता दी गई. ताकि वे इस सेवा का अधिक से अधिक लाभ उठा सकें. जांच में पहचाने गये मोतियाबिंद के मरीजों को आगे की प्रक्रिया के लिए चिन्हित किया गया. इनका मुफ्त ऑपरेशन सदर अस्पताल समस्तीपुर में नेत्र चिकित्सक डॉ. पवन कुमार द्वारा किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

