21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur : चार शिक्षक पढ़ाते हैं 1030 छात्राओं को

परियोजना दुर्गा कन्या 2 उच्च विद्यालय उपेक्षा के कारण गंभीर संकट से जूझ रहा है.

सिंघिया . परियोजना दुर्गा कन्या 2 उच्च विद्यालय उपेक्षा के कारण गंभीर संकट से जूझ रहा है. 9वीं से लेकर प्लस दो तक की 1050 छात्राओं वाला यह विद्यालय दयनीय आधारभूत संरचना और शिक्षकों की भारी कमी से उपेक्षित महसूस कर रहा है. जिससे छात्राओं का भविष्य अधर में लटक गया है. विद्यालय में 1050 छात्राओं के पठन-पाठन के लिए मात्र चार कमरे उपलब्ध हैं. यह अपर्याप्त व्यवस्था शिक्षा के अधिकार की खुलेआम धज्जियां उड़ाती है. इसमें न तो उचित शैक्षणिक माहौल बन पाता है और न ही सुरक्षा व स्वच्छता सुनिश्चित हो पाती है. शिक्षक-छात्र अनुपात के मानकों की पूरी तरह से अनदेखी की जा रही है. शिक्षा विभाग के अनुसार माध्यमिक स्तर 9वीं-10वीं में 8 और उच्च माध्यमिक 2 में 15, यानी 23 शिक्षक एवं एक प्रधानाचार्य की आवश्यकता है. जबकि वर्तमान में केवल तीन शिक्षक कार्यरत हैं. कंप्यूटर साइंस के एक शिक्षक पल्स टू में, जूलॉजी के एक शिक्षक पल्स टू में , सोशल साइंस के एक माध्यमिक शिक्षक है. विषय-वार शिक्षकों की इस भारी कमी ने कई महत्वपूर्ण विषयों की पढ़ाई लगभग ठप कर दिया है. विद्यालय का प्रभार वर्तमान में राम कुमार सहनी के संचालन में है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel