Samastipur News:समस्तीपुर : रेलवे प्रशासन द्वारा कुसम्ही-गोरखपुर कैंट-गोरखपुर जं.-डोमिनगढ़ तीसरी लाइन निर्माण परियोजना के अन्तर्गत गोरखपुर जं.-गोरखपुर कैंट के मध्य तीसरी लाइन के प्रावधान एवं गोरखपुर जं. स्टेशन की यार्ड रिमॉडलिंग के परिप्रेक्ष्य में रद्द की गई 4 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन पुनर्बहाल किया है. दरभंगा से 16 अप्रैल से 4 मई तक खुलने वाली 15211 दरभंगा-अमृतसर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-छपरा ग्रामीण-वाराणसी-सुलतानपुर-लखनऊ-रोज़ा के रास्ते चलायी जायेगी. अमृतसर से 18 अप्रैल से 4 मई तक खुलने वाली 15212 अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग रोज़ा-लखनऊ-सुलतानपुर-वाराणसी-छपरा ग्रामीण-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलाई जायेगी. रक्सौल से 16 अप्रैल से 3 मई तक खुलने वाली 15273 रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग सगौली-मुजफ्फरपुर-छपरा ग्रामीण-वाराणसी-सुलतानपुर-लखनऊ -रोज़ा के रास्ते चलाई जायेगी. आनन्द विहार टर्मिनस से 15 अप्रैल से 4 मई तक खुलनेे वाली 15274 आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग रोज़ा-लखनऊ-सुलतानपुर-वाराणसी जं-छपरा ग्रामीण-मुजफ्फरपुर-सगौली के रास्ते चलाई जायेगी. सहरसा से 27 अप्रैल को खुलनेे वाली 15531 सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-छपरा ग्रामीण-वाराणसी-सुलतानपुर-लखनऊ-रोज़ा के रास्ते चलाई जायेगी. अमृतसर से 28 अप्रैल को खुलने वाली 15532 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग रोज़ा-लखनऊ-सुलतानपुर-वाराणसी-छपरा ग्रामीण-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलाई जायेगी. दरभंगा से 3 मई को खुलनेे वाली 22551 दरभंगा-जलंधर सिटी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर-छपरा ग्रामीण-वाराणसी-सुलतानपुर-लखनऊ-रोज़ा के रास्ते चलाई जायेगी. जलंधर सिटी से 4 मई को खुलने वाली 22552 जलंधर सिटी-दरभंगा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग रोज़ा-लखनऊ-सुलतानपुर-वाराणसी-छपरा ग्रामीण-मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी के रास्ते चलाई जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है