Samastipur News: कल्याणपुर : मालीनगर के सीएसपी से 1.20 लाख की लूट मामले में पुलिस ने चार युवकों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये युवकों के पास से घटना के दौरान उपयोग में लायी गयी बाइक समेत कई अन्य सामान बरामद किये गये हैं. प्रेसवार्ता के दौरान जानकारी देते हुए डीएसपी सदर 2 संजय कुमार ने मंगलवार को बताया कि एक लाख बीस हजार रुपए लूट के दौरान संचालक को गोली मारने के मामले का उद्भेदन कर लिया गया है. घटना में सहयोग देने वाले चार लोगों की गिरफ्तारी की गयी है. इसमें थाना क्षेत्र के मो. नूर आलम के पुत्र मो. शाहिद, मुजफ्फरपुर जिला के हत्था ओपी के मतलुपुर निवासी शिव कुमार महतो के पुत्र दिलीप कुमार, हत्था ओपी के महेशपुर गांव निवासी सुखलाल सहनी के पुत्र जितेंद्र कुमार के साथ-साथ महेशपुर के ही संजय सहनी के पुत्र राहुल कुमार शामिल हैं. अपराधियों के पास से घटना में उपयोग की गयी बाइक व पांच मोबाइल फोन के साथ पहने गये कपड़े और टोपी बरामद किये गये हैं. डीएसपी का बताना है कि घटना के दिन से ही पुलिस की तकनीकी टीम के साथ-साथ ग्राउंड पर काम किया जा रहा था. जिसके प्रतिफल के रूप में गिरफ्तारी की हुई है. चार अन्य लोग भी इस मामले में चिन्हित किये गये हैं. जिसकी गिरफ्तारी जल्द ही करने की बात कही. मौके पर इं. नीरज तिवारी, चकमेहसी के कई पुलिस अधिकारी मौके पर उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

