Samastipur News:शिवाजीनगर : प्रखंड के रामभद्रपुर गांव में पंचायत सरकार भवन निर्माण को लेकर भूमि पूजन किया गया. रोसड़ा विधायक वीरेंद्र कुमार, पंचायत मुखिया रामचंद्र सिंह एवं पूर्व मुखिया अशोक कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से पूजा-अर्चना कर आधारशिला रखी. विधायक ने कहा पंचायत सरकार भवन निर्माण होने से रजौर-रामभद्रपुर पंचायत के लोगों को एक ही छत के नीचे पंचायत संबंधित सभी कार्यों का लाभ मिलेगा. मौके पर नवीन कुमार सिंह, मणिशंकर सिन्हा, शिवशंकर सिन्हा उर्फ छोटू, संजय कुमार, भाजपा पश्चिमी मंडल अध्यक्ष संतोष कुमार बबली, देवराज मंडल, केदार प्रसाद सिंह, गजेंद्र झा, रामशंकर सिन्हा, कामेश्वर मंडल, प्रेम कुमार, सरोज चौधरी, राज कुमार, अजय कुमार सिंह, बच्चा बाबू सिंह, गोपाल मुखिया, मौजेलाल मंडल, बिट्टू कुमार, लक्ष्मण ठाकुर, शंभू झा, दीपक झा, परमानंद महतो, विजय सिंह आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है