Samastipur News:सरायरंजन : प्रखंड क्षेत्र के हरिलोचनपुर गांव में शनिवार को पूर्व मंत्री स्व. रामविलास मिश्र की 25 वीं पुण्यतिथि समारोहपूर्वक मनाया गया. संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि पूर्व मंत्री स्व. मिश्र सच्चे समाजवादी नेता के रूप में जाने जाते हैं. ये अपने समय में हर जाति, हर धर्म के लोगों को एक साथ लेकर चलने का काम करते थे. वक्ताओं ने कहा कि आज अगर इनके बताये रास्ते पर चलें तो लोगों का जीवन सफल हो जायेगा. इससे पूर्व लोगों ने स्व. मिश्र के समाधि स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. उधर, हरिलोचनपुर स्कूल में स्व. मिश्र की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी. अध्यक्षता पूर्व मुखिया सजन कुमार मिश्र ने की. संचालन पूर्व शिक्षक उमेश चन्द्र झा ने किया. समारोह को रामबालक पासवान, अनंत प्रसाद, संजीव ठाकुर, सदानंद झा, अरुण गुप्ता, अभय सिंह, जवाहर राम, गगन कुमार मिश्र, सरोज झा, अजय झा, अमरेश झा, ताराकांत राय, रामप्रवेश राय, लालबाबू महतो, राम कुमार राम, विजय ठाकुर, बनारसी ठाकुर, पप्पू कुमार मिश्र, साही मिश्र, बैजनाथ चौधरी, शशिकांत झा, विजय कुमार चौधरी, विनोद वाजपेयी, प्रेम कुमार गुप्ता, जवाहरलाल राय, विजय कुमार झा, साकेत सिंह, प्रणय कुमार सिंह आदि ने संबोधन किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है