Samastipur News: पूसा : प्रखंड के धर्मागतपुर बथुआ में बालकानंद महाराज के सानिध्य में नौ दिवसीय शतचंडी महायज्ञ होगा. राजकीय बुनियादी विद्यालय बथुआ के सामने इसकी तैयारी जोरों पर है. रविवार को ग्रामीणों ने ध्वज पूजन किया. गांव में ध्वज यात्रा निकाली. इसमें ग्रामीण शामिल हुए. भक्ति गीतों और जयघोष से पूरा गांव गूंज उठा. ग्रामवासियों ने बताया कि शतचंडी महायज्ञ करने से जीवन में सुख-समृद्धि आती है. इच्छाएं पूरी होती हैं. शत्रुओं पर विजय मिलती है. सभी तरह की बाधाएं व नकारात्मकता दूर होती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

