उजियारपुर . थाना क्षेत्र के गावपुर पंचायत के पंचायत सरकार भवन के पीछे बासवाडी में गुरुवार की दोपहर करीब दो बजे दिन में अचानक आग लग गई. आग इतनी भयावह थी कि धू-धूकर जलते बांस व खर- पतवार को देख कर ग्रामीण जुटकर आग पर काबू पाने की कोशिश करते रहे. हालांकि सूचना मिलते ही उजियारपुर से पहुंचे अग्निशामक कर्मी ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाने में सफल रहे. स्थानीय लोगों का कहना है कि किसी शरारती तत्वों ने बीड़ी या सिगरेट पीकर फेंक दिया होगा. जिसके कारण आग लग गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

