Samastipur News:समस्तीपुर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोहनपुर रोड स्थित श्रीलेदर शोरुम और भव्य मार्ट में रविवार को हुई चोरी मामले में अब तक कोई सुराग नहीं मिला है. इस बाबत सोमवार को शोरुम के संचालक आदर्शनगर मुहल्ला के अजीत कुमार ने पुलिस थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. पीड़ित ने बताया कि सोमवार सुबह करीब 4 बजे अज्ञात चोरों ने श्रीलेदर शोरुम का शटर तोड़कर गल्ला और कैश काउंटर से 10 लाख नकद और करीब 5 लाख का सामान चोरी कर ली. वहीं भव्य मार्ट से भी 97 हजार रुपये चोरी कर ली. सुबह शोरुम खोलने के बाद चोरी की घटना का पता चला. मुफस्सिल थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद ने बताया कि आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है. प्रारंभिक जांच में सीसीटीवी फुटेज में कुछ बदमाशों का हुलिया नजर आया है. उसके आधार पर पुलिस आगे अनुसंधान जारी है. जल्द ही घटना में संलिप्त बदमाशों की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

