Samastipur News: विभूतिपुर : प्रखंड के आलमपुर कोदरिया पंचायत अंतर्गत महथी आलमपुर राजस्व ग्राम के किसानों ने सरकारी मूल्य से अधिक कीमत पर उर्वरक बेचे जाने की गंभीर शिकायत की है. करीब 43 किसानों ने हस्ताक्षरित आवेदन प्रखंड कृषि पदाधिकारी को सौंपा है. त्वरित कार्रवाई व 20 नवंबर तक उचित मूल्य पर खाद उपलब्ध कराने की मांग की है. महथी आलमपुर के निवासी संजय कुमार, अमरजीत कुमार सिंह, राजेश कुमार, धर्मेन्द्र कुमार, रामहित महतो, सुरेंद्र कुमार, विमल कुमार, रामउचित महतो सहित अन्य किसानों ने अपने आवेदन में स्पष्ट किया है कि आलमपुर कोदरिया पैक्स अध्यक्ष सुनील कुमार डीएपी एवं अन्य उर्वरक सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य से काफी अधिक पर बेच रहे हैं.किसानों का आरोप है कि पैक्स अध्यक्ष ने वितरण रजिस्टर पर उनके हस्ताक्षर कराने के बाद एक बोरा डीएपी की कीमत 1600 रुपए मांगी. जबकि सरकार द्वारा 1350 रुपए है. शिकायत में कहा गया है कि जब किसानों ने निर्धारित कीमत 1350 रुपए ही देने की बात कही तो पैक्स अध्यक्ष ने उन्हें उर्वरक देने से मना कर दिया. बैरंग लौटा दिया. किसानों ने यह भी शिकायत की है कि पैक्स अध्यक्ष उर्वरक लेने के लिए उन्हें उन खादों को भी लेने को बाध्य कर रहे हैं. जिनकी उन्हें वर्तमान में कोई आवश्यकता नहीं है. यह मनमानी किसानों पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ डाल रही है. किसानों ने आवेदन में निवेदन किया है कि सभी पीड़ित किसानों को 20 नवंबर 2025 तक उचित सरकारी कीमत पर उर्वरक उपलब्ध करवाया जाये. साथ ही उन्होंने आलमपुर कोदरिया पैक्स अध्यक्ष के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई करने की भी मांग की है. ताकि भविष्य में इस प्रकार की मनमानी और कालाबाजारी पर रोक लग सके. दूसरी ओर पैक्स अध्यक्ष सुनील कुमार ने आरोप को निराधार बताया है. इस संबंध में पूछे जाने पर बीएओ धीरज कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है. इस पर जांच की जायेगी. जांच में यह देखना होगा कि थोक विक्रेता ने कितने मूल्य पर दिया है. पंचायत में अन्य दुकानों में कितने मूल्य पर बेचा जा रहा है. डीएपी के साथ नैनो यूरिया लेने का दबाव बनाना बिल्कुल गलत है. जांच में यदि सही पाया गया तो अवश्य कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

