Samastipur News:पूसा : स्थानीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के सभागार में परिचारी के सेवानिवृति पर सम्मान सह विदाई समारोह आयोजित किया गया.अध्यक्षता एचएम नूतन कुमारी ने की. परिचारी देवलाल राय की सेवा विद्यालय परिवार में काफी सराहनीय रहा है. कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के शारीरिक शिक्षिका ज्योति श्रीवास्तव एवं सामाजिक विज्ञान की शिक्षिका नीलू कुमारी ने किया. विद्यालय के संगीत शिक्षक दीनानाथ यादव के नेतृत्व में वनस्पति विज्ञान की शिक्षिका माधुरी कुमारी, नैना कुमारी एवं ज्योत्सना कच्छप के द्वारा स्वागत गान के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई. सेवानिवृत्ति हो रहे देवलाल राय को विद्यालय परिवार की ओर से अंग वस्त्र के अलावा कई उपहार देकर सम्मानित किया गया. वरिष्ठ शिक्षक लल्लू प्रसाद गुप्ता के द्वारा माला पहनाकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में उपस्थित ताजउद्दीन और अन्य शिक्षक, शिक्षिका द्वारा अपने-अपने विचार साझा किया. विद्यालय प्रभारी एचएम नूतन कुमारी के धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ. कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राओं के अलावा परिचारी देवलाल राय के परिवार के कई सदस्य एवं रिश्तेदार भी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

