Samastipur News:कल्याणपुर : प्रखंड में जारी मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में लगे दो सुपरवाइजर व एक बीएलओ से स्पष्टीकरण मांगा गया है. उनके क्षेत्र में निर्धारित लक्ष्य से बहुत कम कार्य हुआ है. वहीं एक बीएलओ पर अनुशासनिक कार्रवाई के लिए पत्र जारी किया गया है. इसमें जनसेवक दिलीप कुमार जो बीएलओ सुपरवाइजर के रूप में क्षेत्र संख्या 28 में तैनात हैं. वहीं कृषि समन्वयक कुमार चेतन जो क्षेत्र संख्या 31 में कार्यरत हैं. उन्हें उनसे भी स्पष्टीकरण की मांग की गई है. विकास मित्र सीता कुमारी जो बीएलओ मतदान केंद्र संख्या 167 की है उनसे भी स्पष्टीकरण की मांग की गई है. वही बूथ संख्या 219 के बीएलओ मो. फारूक द्वारा शिथिलता व निर्धारित दर से बहुत नीचे होने के कारण व वरीय पदाधिकारी की बातों की अवहेलना करने के कारण अनुशासनिक कार्रवाई हेतु पत्र जारी किया गया है. बीडीओ देवेंद्र कुमार का बताना है कि इन निर्धारित मानक से नीचे रहने के कारण कार्रवाई की गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

