Samastipur News:सरायरंजन : 136 सरायरंजन विधानसभा क्षेत्र के व्यय पर्यवेक्षक बी. विजय की अध्यक्षता में अभ्यर्थी व निर्वाचन अभिकर्ता के साथ बैठक हुई. इसमें निर्वाचन व्यय से संबंधित सभी बिन्दुओं पर चर्चा हुई. अभ्यर्थी एवं निर्वाचन अभिकर्ता ने भी अपने-अपने समस्या को भी रखा. जिस पर पदाधिकारियों के द्वारा भी अपने विचार प्रकट किये गये. बैठक में एआरओ महताब अंसारी, विजय कुमार, शिक्षक अमरेन्द्र कुमार द्विवेदी, अभिषेक कुमार झा, विपिन कुमार, निर्वाचन अभिकर्ता रामाश्रय प्रसाद, रामनाथन कुमार, अभ्यर्थी अशोक कुमार अंजना, रणजीत पंडित आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

