7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur News:परीक्षा भविष्य निखारने व आगे बढ़ने का मार्गदर्शक

राजकीयकृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बथुआ बुजुर्ग के सभागार में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.

Samastipur News:समस्तीपुर : राजकीयकृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बथुआ बुजुर्ग के सभागार में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस सम्मान समारोह में विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं द्वारा जिला स्तर पर व प्रखंड स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के पश्चात मेडल, कलम देकर सम्मानित किया गया. राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय समस्तीपुर के प्राचार्य डॉ. राजकिशोर तुगनायत, प्रसिद्ध समाजसेवी रंजीत निर्गुणी, बीईओ निर्मला कुमारी व प्रभारी एचएम रविन्द्र मोहन कंठ द्वारा सम्मिलित रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया गया. प्रतिभा सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुये रंजीत निर्गुणी ने कहा कि छात्र जीवन में समय के महत्व को जानना एवं अपने जीवन के विविध पहलुओं अनुशासन की भावना को विकसित कर भविष्य की ओर बढ़ना अतिआवश्यक है. श्री निर्गुणी ने उपस्थित छात्र-छात्राओं से पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधे लगाने एवं उसे जीवित रखने का संकल्प लिया. विशिष्ट अतिथि राजकिशोर तुगनायत ने कहा कि प्रतिभा सम्मान समारोह बच्चों के हौसला अफजाई में मिल का पत्थर साबित होगा. उन्होंने कहा कि बच्चे हमारे भविष्य की नीव है, नींव जितनी मजबूत होगी उतनी जड़े हमारे देश की मजबूत होगी. परीक्षाएं भविष्य को निखारने व आगे बढ़ने का मार्ग दिखाती है. बीईओ निर्मला कुमारी ने कहा कि प्रतिभा सम्मान समारोह बच्चों की प्रतिभा को और निखारने व उनके उज्वल भविष्य के निर्णय लेने के लिए बेहतर माध्यम है. प्रभारी एचएम रविन्द्र मोहन कंठ ने कहा कि नाव पानी में तैरती अवश्य है पर उसे पार तक खेवनहार ही लेकर जाता है. आप खेवनहार बनें. इसमें शिक्षकों की भूमिका भी अहम होती है. शिक्षकों व अभिभावकों को भी बच्चों की मनोस्थिति को समझना चाहिए. कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ शिक्षक विश्वनाथ राम ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन रतन कुमार ने किया. मौके पर संजीव कुमार, रणधीर कुमार, केशव कुमार, डॉ. रेणु कुमारी, शशिकला सहित दर्जनों शिक्षक व अभिभावक मौजूद थे. प्रतिभा सम्मान समारोह में विद्यालय में अध्ययनरत करीब 90 छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel