Samastipur News:मोरवा : बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में फिर से अजेय बहुमत के साथ एनडीए गठबंधन की सरकार बनेगी. यह बात प्रदेश एवं जिला कार्यक्रम प्रभारी डॉ मधुरेंद्र पांडेय एवं विधानसभा प्रभारी पंकज पटेल ने कही. वे सुशासन का सार आपके द्वार कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. जदयू प्रखंड अध्यक्ष सह बीस सूत्री अध्यक्ष शर्वेन्दु कुमार शरण की अध्यक्षता में सारंगपुर पूर्वी, वनवीरा एवं केशो नारायणपुर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्रदेश प्रभारी डॉ पांडेय, विधानसभा प्रभारी श्री पटेल एवं प्रखंड अध्यक्ष श्री शरण के नेतृत्व में कार्यक्रम में प्रमोद महतो, पंचायत अध्यक्ष वीरेन्द्र राय, सुबोध गुरु, विक्रांत कुमार, नवीन पटेल, रामजी राय, साहिल रावत, राजा, ब्रजकिशोर राय आदि ने अपने विचार रखे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

