हसनपुर . चीनी मिल प्रक्षेत्र के किसानों को यांत्रीकरण के सहारे खेती करने को बढ़ावा देने के लिए मिल प्रबंधन कर्मियों के माध्यम से जागरूक कर रही है. किसानों को सह फसली खेती करने के बारे में बताया जा रहा है. इस संबंध में उप महाप्रबंधक गन्ना रामाशंकर प्रसाद ने बताया कि चीनी मिल शरदकालीन गन्ना बोआई में सर्किलवार कर्मियों को लक्ष्य निर्धारित किया है. अभी तक पांच हजार एकड़ में शरदकालीन गन्ने की रोपाई कर ली गई है. पंद्रह हजार एकड़ लक्ष्य निर्धारित है. इसके लिए कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये जा चुके हैं. चीनी मिल प्रबंधन इस बात पर फोकस कर रही है किसान कम लागत में अधिक मुनाफा पाकर समृद्ध हो. इसके लिए कई गांव में पदाधिकारी की देखरेख में यंत्रीकरण के सहारे गन्ना बुआई चल रही है. चीनी मिल प्रबंधन ने ऐसे ऐसे यंत्र को मंगाकर किसानों के बीच उपलब्ध करा रही है जिससे गन्ना रोपाई से लेकर कटाई, बधाई, ढुलाई, लदाई तक के कार्य आसानी से कर सकेंगे. लागत कम आयेगी. मौके पर गन्ना उपाध्यक्ष अनिल सिंह राठौड, एमए खान, रोहित कुमार राय, कृष्ण ठाकुर आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

