Samastipur : पूसा . प्रखंड मुख्यालय स्थित पंचायत समिति भवन के सभागार में बाल विकास परियोजना के तत्वावधान में पोषण भी पढ़ाई भी अभियान के तहत तीन दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ. अध्यक्षता करते हुए सीडीपीओ सबा सुल्ताना ने कहा कि यह अभियान भारत में 0 से 6 वर्ष तक के बच्चों के लिए प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल और शिक्षा को मजबूत करने के लिए महत्वपूर्ण पहल है. इसका उद्देश्य बच्चों को स्वस्थ रहने, शिक्षित होने और विकसित होने के लिए आवश्यक पोषण और प्रारंभिक शिक्षा प्रदान करना है. यह अभियान कुपोषण को कम करने और बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास में सुधार लाने पर केंद्रित है.उन्होंने कहा कि यह बच्चों को खेल-खेल में सीखने के लिए प्रोत्साहित करता है. उनके कौशल विकास को मजबूत करता है. यह अभियान आंगनबाड़ी केंद्रों को उच्च गुणवत्ता वाले बुनियादी ढांचे, खेल सामग्री और प्रशिक्षित कार्यकर्ताओं के साथ सशक्त बनाने का प्रयास करता है. प्रशिक्षण के इस सत्र में 82 सेविकाओं ने प्रशिक्षण प्राप्त लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है