23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur News:श्रीकृष्ण जन्मोत्सव : हाथी-घोड़ा, पालकी, जय कन्हैया लाल की ….

जिले में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. पूजा पंडाल, मंदिर में भगवान श्री बाल कृष्ण गोपाल की झांकी सजाई गई थी.

Samastipur News:समस्तीपुर: जिले में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. पूजा पंडाल, मंदिर में भगवान श्री बाल कृष्ण गोपाल की झांकी सजाई गई थी. शनिवार रात घड़ी की सूई ने जैसे ही 12 बजाए, उल्लास का वातावरण छा गया. सोहर के बोल गूंजने लगे, बधाइयां बजने लगी. आरती हुई, मंगल गीत गाए. पटाखे और फुलझड़ियां छूटी. चारों ओर उत्सव और आनंद छा गया और समवेत स्वर में गूंज उठा नंद के घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की, हाथी-घोड़ा- पालकी. वैष्णवों अर्थात साधु संतों समेत अन्य श्रद्धालुओं को उदया तिथि में अष्टमी मिलने पर प्रमुख स्थानों पर भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव आयोजित किया गया. दूसरे दिन रविवार को भी मंदिर, घर व सार्वजनिक स्थानों पर सजी झाकियों का श्रद्धालुओं ने दर्शन पूजन किया. मंदिरों व घरों में श्रीकृष्ण भक्ति के गीत गाए गए. श्रीकृष्ण नाम संकीर्तन दूसरे दिन जारी रहा.

– शहर के विभिन्न स्थानों पर पूजा पंडाल व मंदिरों में धूमधाम से मनाया गया श्रीकृष्ण जन्मोत्सव

श्रद्धालुओं ने जन्माष्टमी का व्रत रखा. पूजा अर्चना कर अपनी आस्था और श्रद्धा निवेदित की. शहर के शहर के जितवारपुर चांदनी चौक स्थित भगवान श्रीराधा कृष्ण मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी समारोह का छह दिवसीय भव्य आयोजन किया जा रहा है. पूजा स्थल पर श्रीकष्ण जन्मोत्सव की समय की झांकी सजाई गई है. पूजा कमेटी की ओर से जितवारपुर खेल मैदान में खेल, तमाशा, मेला और भजन कीर्तन का आयोजन किया जा रहा है. वहीं दूसरी ओर दुधपुरा स्थित रामजानकी मंदिर, काशीपुर चौक, हरपुर एलौथ समेत विभिन्न स्थानों पर श्रीकृष्ण जन्मोत्सव समारोह का आयोजन किया जा रहा है. पूजा स्थल पर भगवान श्रीराधा-कृष्ण की भव्य प्रतिमा स्थापित की गई है. पूजा अर्चना को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. पूजा पंडाल और मंदिरों में श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जगह जगह पुलिस कर्मी तैनात हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel