Samastipur News:समस्तीपुर: जिले में महिला खिलाड़ियों को उत्तम प्रशिक्षण प्रदान करने तथा उनमें खेल संबंधी प्रतिभा के विकास के लिए सुलभ व सुरक्षित जगह चयनित कर डीएम रौशन कुशवाहा ने बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक को भेज दिया है. बताते चले की दो वर्ष पूर्व एकलव्य राज्य आवासीय फुटबॉल बालिका खेल प्रशिक्षण केंद्र विद्यापतिनगर प्रखंड के प्लस टू उच्च विद्यालय मऊ वाजिदपुर उत्तर में स्थापित किया गया था. एकलव्य राज्य आवासीय फुटबॉल बालिका प्रशिक्षण केंद्र अब विद्यापतिनगर के बजाय सरायरंजन के उच्च माध्यमिक विद्यालय बथुआ बुजुर्ग शुरू होगा. बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना के खेल कार्यपालक के पत्र के आलोक में यह निर्णय लिया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक प्रारंभ में, यह केंद्र जब विद्यापतिनगर के प्लस टू उच्च विद्यालय मऊ वाजिदपुर उत्तर में स्थापित होना था, उस वक्त एक निरीक्षण दल का गठन भी किया गया था. हालांकि, निरीक्षण दल ने पाया कि प्रस्तावित स्थल जिला मुख्यालय से 40 किलोमीटर से अधिक दूर और ग्रामीण क्षेत्र में स्थित है, जिससे प्रशिक्षण लेने वाली बालिकाओं की सुरक्षा और व्यवस्था में समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं.
– अब सरायरंजन के उच्च माध्यमिक विद्यालय बथुआ बुजुर्ग में होगा शुरू
इस समस्या के समाधान के लिए जिला खेल पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, सरायरंजन और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, पटना के एक संयुक्त निरीक्षण दल ने बथुआ बुजुर्ग, सरायरंजन स्थित उच्च विद्यालय, छात्रावास और स्टेडियम का दौरा किया. निरीक्षण दल ने पाया कि बथुआ बुजुर्ग का उच्च विद्यालय, छात्रावास, और स्टेडियम सभी आवश्यक सुविधाओं से युक्त हैं. साथ ही यह स्थान सुरक्षा की दृष्टि से भी उत्तम है, क्योंकि यह अस्पताल और प्रखंड संसाधन केंद्र के नजदीक स्थित है. इसके अलावा, छात्रावास के सामने मुख्यमंत्री खेल विकास योजना के अंतर्गत निर्मित एक प्रखंड स्तरीय आउटडोर स्टेडियम भी है, जिसका जीर्णोद्धार होना है. डीएम ने इन सभी अनुकूल परिस्थितियों को देखते हुए, एकलव्य राज्य आवासीय फुटबॉल बालिका प्रशिक्षण केंद्र को उच्च विद्यालय, बथुआ बुजुर्ग, सरायरंजन में शुरू करना अधिक लाभकारी बताया है. जिले में एकलव्य राज्य आवासीय फुटबॉल बालिका प्रशिक्षण केंद्र को विद्यापतिनगर के बजाय बथुआ बुजुर्ग, सरायरंजन में स्थानांतरित करने की अनुमति दी गई है. यह कदम जिले में महिला फुटबॉल को बढ़ावा देने में मील का पत्थर साबित होगा.
18 से केंद्र खुलेगा, महिला प्रशिक्षक की हुई तैनाती
जिले की बेटियां आज हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रही हैं. ये प्रतिभाशाली बेटियां केवल शिक्षा ही नहीं बल्कि खेल के क्षेत्र में भी बेटों की तरह बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही है. इसके साथ ही हर क्षेत्र में अपना कमाल दिखा कर राज्य को गौरवंतित कर रही हैं. पुरुष प्रधान खेल के क्षेत्र जैसे कि क्रिकेट, बैडमिंटन, फुटबॉल आदि में भी ये बेटियां अपनी जगह बनाकर पूरे प्रदेश का मान बढ़ा रही हैं. अब इनकी प्रतिभा को तराशने के लिए एकलव्य राज्य आवासीय फुटबॉल बालिका खेल प्रशिक्षण केंद्र 18 अगस्त से खुलेंगे. इसके लिए महिला प्रशिक्षक की तैनाती भी कर दी गई है और उन्होंने योगदान भी कर दिया है. प्राधिकरण कार्यालय को प्रशिक्षक महिला फुटबॉल से संबंधित खेल व्यवस्था से अवगत कराते हुए चयनित खिलाड़ियों की सूची पहले अनुमोदन के लिए भेजेंगे, फिर प्रशिक्षण देगे. जिला खेल पदाधिकारी विवेक कुमार शर्मा ने बताया कि एकलव्य फुटबॉल केंद्र खुलने से बिहार के विभिन्न जिलों के बालिका फुटबॉल का प्रशिक्षण लेंगे. वहीं प्रशिक्षण लेने के लिए अब जिला के बालिकाओं को बाहर नहीं जाना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि इस प्रशिक्षण केंद्र से प्रशिक्षण प्राप्त कर खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नाम रौशन करेंगे. प्रशिक्षण केंद्र में नामांकन कराने वाले छात्रों को सरकार की ओर से निःशुल्क पठन-पाठन के साथ-साथ आवास, भोजन, खेल किड्स आदि मुहैया कराया जाएगा. इस प्रशिक्षण केंद्र में सभी चयनित बालिका प्रशिक्षु खिलाड़ियों को प्रशिक्षक के द्वारा फुटबॉल खेल में अत्याधुनिक खेल उपकरणों के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जाएगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

