Samastipur News:समस्तीपुर : अखिल भारतीय किसान महासभा, अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन एवं संयुक्त किसान मोर्चा के राष्ट्रव्यापी आह्वान पर स्टेशन चौक पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प एवं भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया गया. किसान महासभा के जिलाध्यक्ष महावीर पोद्दार की अध्यक्षता में प्रतिरोध सभा की गई. आन्दोलनकारी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा भारत पर 50% टैरिफ वापस करने एवं बहुराष्ट्रीय कंपनियों पर लगाम लगाने की मांग की मांग कर रहे थे. वक्ताओं ने कहा कि 50% की टैरिफ लगाकर अमेरिका भारत की आर्थिक आजादी पर हमला करना चाह रहा है. भारत में बहुराष्ट्रीय कंपनियों को खुली छूट देकर नरेंद्र मोदी की सरकार ने देश की जनता को आर्थिक रूप से निचोड़ रही है. कृषि के क्षेत्र में बहुराष्ट्रीय कंपनियों को खुली छूट दे कर नरेंद्र मोदी सरकार ने कृषि में लागत बढ़ा दिया. घाटे का सौदा बना दिया. सभा को संबोधित करते हुए प्रीति कुमारी ने कहा कि माइक्रोफाइनेंस कम्पनियों ने सरकार के इशारे पर महिलाओं को कर्ज दर कर्ज देकर गुलाम बना रही है. सरकार महिलाओं को रोजगार देने के बदले कर्ज में डूबा दिया है. उन्होंने कहा कि पूंजीपतियों का कर्ज माफ किया जा रहा है किन्तु महिलाओं का ऋण माफ नहीं किया जा रहा है. सभा को किसान महासभा के जिला सचिव ललन कुमार, प्रो उमेश कुमार, दिलीप कुमार राय, सुरेन्द्र कुमार सिंह मुन्ना, सत्यनारायण सिंह, रामचन्द्र महतो, सुनील कुमार राय, राम कुमार राय, अनिल कुमार चौधरी, उपेन्द्र राय, टिंकू यादव, फूलपरी देवी, आरती देवी, रेणु देवी, गुलशन आरा आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

