PM Shri School Scheme in Samastipur:समस्तीपुर : प्रभात खबर में प्रकाशित खबर, विरोध व आपत्ति दर्ज कराने के बाद डीपीओ एसएसए ने संविलियन प्रकरण पर सभी बीईओ को दिशा-निर्देश जारी कर पुनः मध्य विद्यालय की सूची तलब की है. नये शैक्षणिक सत्र में पीएम श्री चयनित उच्च माध्यमिक विद्यालयों में कक्षा छह से आठ की भी पढ़ाई होगी. इसके लिए डीपीओ एसएसए मानवेंद्र कुमार राय ने सभी बीईओ को पत्र जारी किया है. अपने पत्राचार में डीपीओ ने विभागीय पत्रांक का हवाला देते हुए कहा है कि पीएम श्री योजना के तहत 27 उच्च माध्यमिक विद्यालय में मध्य विद्यालयों का संविलियन किया गया है. संविलियन के लिए मध्य विद्यालयों के नाम प्रखंड में पदस्थापित प्रखंड परियोजना प्रबंधक-डाटा इंट्री आपरेटरों द्वारा एमआईएस शाखा से उपलब्ध कराये गये गुगल सीट पर प्रविष्टि की गयी थी. परन्तु बीईओ द्वारा गुगल सीट के माध्यम से उपलब्ध कराये गये प्रतिवेदन के आलोक में डीपीओ एसएसए कार्यालय से निर्गत पत्र के बाद विभिन्न स्रोतों से संविलियन पर आपत्ति दर्ज करायी जा रही है.
– संविलियन किये गये मध्य विद्यालय में कोई आपत्ति हो तो उक्त मध्य विद्यालय के स्थान पर किसी अन्य मध्य विद्यालय का देने का निर्देश
डीपीओ एसएसए ने इस मामले को गंभीरतापूर्वक लेते हुए सभी बीईओ को पुनः निर्देशित करते हुए अपर सचिव, शिक्षा विभाग के अधिसूचना के आलोक में संविलियन किये गये मध्य विद्यालय में कोई आपत्ति हो तो उक्त मध्य विद्यालय के स्थान पर किसी अन्य मध्य विद्यालय का नाम एवं यू डायस कोड 24 घंटे के अंदर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. विदित हो कि जिला में चयनित 27 पीएम श्री विद्यालय में जिला शिक्षा विभाग द्वारा कुछेक मध्य विद्यालय को टैग करने के मामले में सवाल तथ्य के साथ खड़े किये जा रहे थे. शहर स्थित तिरहुत ऐकेडमी में मध्य विद्यालय मुसापुर, उच्च विद्यालय बढ़ौना में मध्य विद्यालय बढ़ौना, बीबीएन उवि रोसड़ा में मध्य विद्यालय मब्बी का संविलियन किये जाने की सूचना पर अभिभावकों व छात्रों में जबरदस्त आक्रोश देखा गया.न्यू एजुकेशन पॉलिसी के तहत लिया गया फैसला
शिक्षा विभाग के अपर सचिव सुनील कुमार की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि साल 2007 में शिक्षा विभाग की ओर से फैसला लिया गया था कि कक्षा 6 से 8 तक की पढ़ाई मध्य विद्यालयों में होगी और माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालय में कक्षा 8 के बच्चों का नामांकन नहीं होगा. लेकिन न्यू एजुकेशन पॉलिसी 2020 के तहत जिले के 27 उच्च माध्यमिक विद्यालयों में आगामी शैक्षणिक सत्र से कक्षा 6 से 8 तक की भी पढ़ाई शुरू करने का निर्णय लिया गया है. डीपीओ एसएसए ने बताया कि जिस मध्य विद्यालय में पहले से कक्षा 1 से 8 तक की पढ़ाई हो रही है, वहां कक्षा 1 से 5 तक एक अलग स्वतंत्र प्राथमिक विद्यालय का इकाई होगी और कक्षा 6 से 8 का मर्जर उच्च माध्यमिक विद्यालय में होगा. इसके साथ ही इस प्राथमिक विद्यालय के लिए प्रधान शिक्षक का पद अलग से सृजित किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है