Samastipur News:कल्याणपुर : प्रखंड के कनौजर पंचायत के छोटी सलहा गांव स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 98 पर सेविका की अनुपस्थिति के कारण पर्दा में फंस जाने को लेकर बच्चे की मौत हो गई थी. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी बाल विकास ने सेविका को चयनमुक्त कर दिया है. मामले में बीपीओ का बताना है कि जांच के क्रम में बाल विकास पर्यवेक्षिका वह अन्य रिपोर्ट मंगाई गई थी. इसमें प्रथम दृश्य केंद्र पर तैनात सेविका व सहायिका द्वारा लापरवाही बरतने के कारण इतनी बड़ी घटना होने की बात बताई गई है. मामले में डीपीओ का आरोप है, कि जांच के क्रम में सेविका व सहायिका से स्पष्टीकरण की मांग की गई थी. जिसका जवाब भी उपलब्ध नहीं कराया गया था. इसके आधार पर सहायिका उषा कुमारी को चयनमुक्त कर दिया गया है. मामले में सीडीपीओ कुमारी उर्वशी का बताना है कि महिला पर्यवेक्षिका द्वारा की गई जांच प्रतिवेदन व अन्य साथियों के आधार पर कार्रवाई की गई है. इस संबंध में वरीय पदाधिकारी का आदेश है. इसमें कुछ भी कहना अनुचित होगा. बता दें कि सितंबर महीने की तीन तारीख को अखिलेश ठाकुर की छह वर्षीय बच्ची लक्ष्मी कुमारी आंगनबाड़ी केंद्र पर गई थी. जहां पर्दा के गेट में फंस कर मौत हो गई थी. जिसके बाद मृतक बच्ची के पिता ने दर्ज प्राथमिकी में किसी को भी आरोपित नहीं किया था. इसी मामले में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी बालविकास परियोजना ने संज्ञान लेते हुए सहायिका को चयनमुक्त किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

