13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुष्कर्म व हत्या के विरोध में डॉक्टरों ने निकाला कैंडल मार्च

भारतीय चिकित्सा संघ (आइएमए) दलसिंहसराय शाखा के द्वारा पश्चिम बंगाल में कोलकाता के आरजी कार मेडिकल कॉलेज में पीजी द्वितीय वर्ष की छात्रा की कार्यस्थल पर की गई दुष्कर्म व हत्या के विरोध में दलसिंहसराय के चिकित्सकों ने कैंडल मार्च निकाला

दलसिंहसराय : भारतीय चिकित्सा संघ (आइएमए) दलसिंहसराय शाखा के द्वारा पश्चिम बंगाल में कोलकाता के आरजी कार मेडिकल कॉलेज में पीजी द्वितीय वर्ष की छात्रा की कार्यस्थल पर की गई दुष्कर्म व हत्या के विरोध में दलसिंहसराय के चिकित्सकों ने कैंडल मार्च निकाला. कैंडल मार्च अस्पताल रोड से शुरू होकर शहर का भ्रमण कर अनुमंडल अस्पताल में समाप्त हुआ. इस दौरान डॉक्टर सीपी गुप्ता ने कहा कि आइएमए न्याय की इस लड़ाई में पीड़ित परिवार का हर संभव साथ देने को तैयार है एवं आइएमए मांग करता है कि इस जघन्य घटना की न्यायिक जांच हो और स्पीडी ट्रायल कर दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलायी जाये, डॉक्टरों को सुरक्षा मुहैया करायी जाये. इसके बाद आइएमए दिल्ली के आह्वान पर आगे संघर्ष के लिए तैयार है. कैंडल मार्च में डॉक्टर एके सिन्हा, डॉक्टर जितेंद्र कुमार, आईएमए के सचिव डॉक्टर राजीव कुमार, डॉक्टर आशा कुमारी, डॉक्टर दिलीप कुमार, डॉक्टर चंदन कुमार, डॉक्टर एके रॉय, डॉक्टर निशांत, डॉक्टर दीपक, डॉक्टर वीके लाल, डॉक्टर रचना समेत अन्य डॉक्टर शामिल थे.

बैठक में विधायक ने सीओ पर जतायी नाराजगी

मोहनपुर : बुधवार को प्रखंड कार्यालय परिसर के सूचना भवन में अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख अमन राज ने की. संचालन प्रखंड विकास पदाधिकारी ने निगम झा ने किया. बैठक में भाग लेने आए विधायक राजेश कुमार सिंह ने कहा कि यद्यपि प्रखंड में बाढ़ की आशंका नहीं है, फिर भी गंगा नदी का पानी जिन निचले इलाकों में भर गया है, वहां की आबादी के आवागमन के लिए पर्याप्त सुविधाएं दी जानी चाहिए. अनुश्रवण समिति की बैठक में सदस्यों की उपयुक्त उपस्थिति नहीं देखी, तो विधायक नाराज हो गये. पता चला कि सदस्यों को बैठक की सूचना नहीं दी गई. इस पर विधायक राजेश कुमार सिंह नाराज हो गये. उन्होंने सीओ भाग्यश्री राज से कहा कि बैठक में सिर्फ औपचारिकता नहीं पूरी की जाये, निर्धारित बिंदुओं पर निर्णय लेने के लिए सभी सदस्यों को आमंत्रित करें. इस मौके पर कार्यक्रम पदाधिकारी संजीव कुमार, बीईओ अजीत कुमार, बीपीएम इन्द्र कुमार कांति, मुखिया रणवीर राय, रीता देवी, रेखा देवी, वीणा देवी, तारा देवी, रविरंजन पासवान, सुधाकर राय, पूर्व मुखिया महेश राय, पंसस सरिता सहनी, गणेश राय, राजीव सहनी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें