10.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

District level competition: शहर के आरएसबी इंटर स्कूल में हुआ जिला स्तरीय प्रतियोगिता

पटना में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय विज्ञान दिवस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन शहर के आरएसबी इंटर स्कूल में किया गया.

समस्तीपुर: राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद, पटना, श्रीकृष्ण विज्ञान केन्द्र, पटना एवं सांयस फाॅर सोसायटी, बिहार के सहयोग से राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर 28 फरवरी को श्रीकृष्ण विज्ञान केन्द्र, पटना में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय विज्ञान दिवस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन शहर के आरएसबी इंटर स्कूल में किया गया. कक्षा नवम के छात्र-छात्राओं के लिए निबंध प्रतियोगिता तथा कक्षा ग्यारहवीं के छात्र-छात्राओं के लिए लिखित क्विज एवं वक्तृत्व प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में विभिन्न माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के कक्षा नवम तथा ग्यारहवीं के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. कक्षा नवम के छात्र-छात्राओं के लिए निबंध प्रतियोगिता का विषय सतत भविष्य के लिए जल संरक्षण, कक्षा ग्यारहवीं के छात्र-छात्राओं के लिए लिखित क्विज प्रतियोगिता के लिए बेहतर भविष्य के लिए समृद्ध जैवविविधता तथा वक्तृत्व के लिए जल प्रबंधन एवं जल संरक्षण की भारतीय एवं वर्तमान परम्परा विषय राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद द्वारा निर्धारित किया गया था. वक्तृत्व प्रतियोगिता में उच्च माध्यमिक विद्यालय, गंगसारा, सरायरंजन की छात्रा रानी कुमारी प्रथम, उच्च विद्यालय, पूसा की छात्रा प्रज्ञा शर्मा द्वितीय स्थान तथा उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय, खजूरी, कल्याणपुर की छात्रा अंशिका कुमारी तृतीय स्थान प्राप्त की. वक्तृत्व प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली उच्च माध्यमिक विद्यालय, गंगसारा की छात्रा रानी कुमारी प्रमंडल स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगी तथा प्रमंडल स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्रा राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे. वहीं निबंध प्रतियोगिता में उच्च माध्यमिक विद्यालय दिघरा, पूसा की छात्रा शताक्षी प्रभा प्रथम, उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय खजूरी, कल्याणपुर की छात्रा मासूमा परवीन द्वितीय, राजकीय कृत उच्च माध्यमिक विद्यालय, जगतसिंहपुर, समस्तीपुर के छात्र आदर्श कुमार ने तृतीय प्राप्त किया. लिखित क्विज प्रतियोगिता में उच्च माध्यमिक विद्यालय, विशनपुर बथुआ, पूसा की छात्रा मुस्कान कुमारी प्रथम, राज्यकीय कृत उच्च माध्यमिक विद्यालय जगतसिंहपुर, समस्तीपुर के छात्र सुशांत कुमार द्वितीय, उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय, खजूरी, कल्याणपुर की छात्रा ईशा भारती तृतीय स्थान प्राप्त किया. निबंध एवं लिखित क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विजेता छात्र-छात्रा अपने मार्गदर्शक शिक्षक- शिक्षिका के साथ दिनांक 28 फरवरी को होने वाले राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सीधे भाग लेंगे. वहीं वक्तृत्व प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा प्रमंडल स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगी तथा प्रमंडल स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्रा राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे. निर्णायक मंडली में उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय,छेछनी, बिथान के विज्ञान शिक्षक विकास कुमार गुप्ता, उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय, अख्तियारपुर, सरायरंजन की वनस्पति विज्ञान की शिक्षिका कृतिकी आनंद, उच्च माध्यमिक विद्यालय कानू विशनपुर,खानपुर की विज्ञान शिक्षिका पूजा कुमारी तथा बिहार शिक्षा परियोजना, समस्तीपुर के कार्यक्रम सहायक मो. शफीक सम्मिलित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel