Samastipur News: मोरवा : हलई थाना पुलिस द्वारा विगत 8 सालों में 276 गाड़ियां जब्त की गई. दो-चार गाड़ियों की नीलामी हर साल हुई. बाकी गाड़ियां कबाड़ के ढेर में है. कई सड़कर बर्बाद हो चुका है. लेकिन सबसे बड़ी समस्या अब इसको शिफ्टिंग को लेकर हो रही है. बताया जाता है कि नये थाना भवन के तैयार हो जाने के बाद करीब एक किलोमीटर दूर इसको शिफ्ट किया जा रहा है. लेकिन इतनी बड़ी तादाद में गाड़ियों की शिफ्टिंग में पुलिसकर्मियों को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ेगा. हलई थाना परिसर के सामने गाड़ियां वर्षों से खुले बरसात में खड़ी है. कोर्ट द्वारा इसके ससमय नीलामी नहीं होने के कारण हर साल की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. थाना परिसर के दोनों साइड खाली जमीन में बड़े पैमाने पर गाड़ियां खड़ी है. अब इन गाड़ियों को एकत्र कर एक जगह पर लगा पाना प्रशासन के लिए मुश्किल भरा सबब है. पुलिसकर्मियों का कहना है कि यह बहुत बड़ी परेशानी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

