10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur News:बिहार व केरल में धान के एमएसपी में एक हजार का अंतर : किसान सभा

बिहार राज्य किसान सभा जिला कमेटी की ओर से बदलो सरकार-बचाओ बिहार में किसानों की भूमिका विषय पर सेमिनार किया गया.

Samastipur News:समस्तीपुर : बिहार राज्य किसान सभा जिला कमेटी की ओर से बदलो सरकार-बचाओ बिहार में किसानों की भूमिका विषय पर सेमिनार किया गया. अध्यक्षता जिला अध्यक्ष मनोज प्रसाद सुनील ने की. सर्वप्रथम सीताराम येचुरी के 73 वें जन्मदिन पर उनके तैलचित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई. अखिल भारतीय किसान सभा के राष्ट्रीय महासचिव बीजू कृष्णन ने कहा कि देश के किसान आंदोलन में बिहार के किसानों की अहम भूमिका थी. वे बिहार के बदलाव में अपनी भूमिका अदा करें. कहा कि बिहार में धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 1800 रुपये प्रति क्विंटल है. जबकि केरल में 2800 प्रति क्विंटल है. वामपंथी सरकार और एनडीए सरकार की नीतियों में भारी अन्तर है. विधायक अजय कुमार ने कहा कि बिहार में किसानों के खिलाफ बनाने वाली सरकार की कृषि नीति के खिलाफ संघर्ष तेज करना होगा. जिला मंत्री सत्यनारायण सिंह, रामाश्रय महतो, शाह जफर इमाम, सिया प्रसाद यादव, उपेंद्र राय, गंगाधर झा, महेंद्र पंडित ने सेमिनार में अपने विचार व्यक्त किये. सेमिनार में क्यूबा एकजुटता फंड में 5200 की राशि दी गई. मदन मोहन झा एवं रामप्रीत सहनी ने जनवादी गीत प्रस्तुत किया. मौके पर पवन सिंह, श्याम किशोर कुमार, प्रेम सिंह, उपेंद्र राय, मनोज कुमार, व्यास नंदन राय, महेंद्र सिंह, रामसेवक राय, विधानचंद्र, लाला प्रसाद, रामलखन महतो आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel