Samastipur News: समस्तीपुर : पांच सूत्री मांगों को लेकर सहकार भवन पर धरना दिया गया. धरना का आयोजन बिहार राज्य सहकारिता प्रसार पदाधिकारी संघ के आह्वान पर किया गया. धरनार्थियों की मांगों में धान अधिप्राप्ति की प्रक्रिया में सुधार, संवर्ग के पदाधिकारियों के विरूद्ध लक्षित कार्रवाई का विरोध, संवर्ग के सभी पदों को अन्य समकक्ष संवर्गों की भांति राजपत्रित घोषित करना एवं सेवा शर्तों में सुधार, बेहतर कार्य निष्पादन के लिये वाहन उपलब्ध कराना. प्रखंड स्तर पर सहकार भवन के तर्ज पर सहकार मंडल का निर्माण, कार्यालय स्थापित कर लिपिकीय कार्यपालक सहायक के पदों पर कर्मी की उपलब्धतता सुनिश्चित करना शामिल है. धरना में सभी प्रखंड सहाकारिता प्रसार पदाधिकारी, बिहार राज्य अराजपत्रित महासंघ का जिलामंत्री राजीव रंजन, महासंघ के मुख्य संरक्षक लक्ष्मीकांत झा, भूमि सुधार कर्मचारी महासंघ का महामंत्री रामपुकार झा, संयुक्त मंत्री बिहार राज्य सहकारिता प्रसार पदाधिकारी संघ, राजीव नयन, धीरज कुमार मिश्र, दीपक कुमार, राम कुमार, संदीप कुमार, धर्मेन्द्र कुमार आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

