29.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवाधिदेव शिव बरात की झांकी देख आस्था में डूबे श्रद्धालु

महाशिवरात्रि पर देवाधिदेव भगवान शिव व पार्वती विवाह को लेकर विद्यापतिधाम से मंगलवार को शिव बारात की झांकी निकाली गई.

विद्यापतिनगर : महाशिवरात्रि पर देवाधिदेव भगवान शिव व पार्वती विवाह को लेकर विद्यापतिधाम से मंगलवार को शिव बारात की झांकी निकाली गई. बरात की झांकी में शामिल प्राणी जगत के विभिन्न स्वरूप ने श्रद्धालुओं को आस्था में डूबो दिया. देवी देवताओं, ऋषि मुनियों, महात्माओं के साथ वन्य प्राणी वाला यह झांकी पौराणिक धार्मिक अवधारणाओं को गति देने के साथ साथ अलौकिक समां बांधने में सफल हुआ. समाजसेवियों व श्रद्धालुओं ने संयुक्त रूप से झांकी को धार्मिक ध्वज शिव पताका दिखा कर विद्यापतिधाम मंदिर परिसर से रवाना किया. शिव बारात झांकी मलकलीपुर, मधैयपुर, केवटा, सरदारगंज, दलसिंहसराय पगड़ा, बसढिया होते हुए आसपास के गांवों की आंचलिक यात्रा के बाद देर रात्रि विद्यापतिधाम उगना महादेव मंदिर पहुंच भजन संकीर्तन में तल्लीन हो गया. बुधवार की रात्रि मंदिर परिसर में बनाये गये विवाह मंडप में शिव- पार्वती विवाह की अद्भुत प्रस्तुति सम्पन्न होगी. जहां वैदिक रीति के अनुसार विवाह कराया जायेगा. झांकी में हाथी,घोड़ा, बंदर, भालू, ऊंट, बैल, बसहा, नंदी, ब्रह्मा, विष्णु, भूत-पिशाच आदि अलौकिक चित्रण पेश कर रहे थे. शिव बरात की झांकी प्रखंड के दर्जनों गांवों का भ्रमण करते हुए अनुमंडल क्षेत्र के ग्रामीण व शहरी इलाकों में शिव पार्वती विवाह के पौराणिक दृश्य को भक्तों के हृदय में तरोताजा करने का प्रयास कर धार्मिक भावनाओं को पंख लगाने में सफल रहा. बारात में रथ पर सवार भगवान भोलेनाथ के वेश में राम चौरसिया, ब्रह्मा के रूप में निराला पंडित, विष्णु अनिकेत गिरि, नंदी कुंदन मिश्रा, मल्लिकार्जुन लूटन साह, नारद दीपक कुमार, कुबेर दीनदयाल गिरि, इंद्र दुर्गेश गिरि, शनिदेव गोविंद कुमार गिरि, भिखारी चमन कुमार, भूत के वेश में गुलशन कुमार को देख श्रद्धालु मंत्र मुग्ध हुए.

भूत के वेश में गुलशन कुमार को देख श्रद्धालु मंत्र मुग्ध हुए

मांगलिक गीतों व नचारी के बीच नर नारी श्रद्धालुओं ने जगह-जगह रथ पर सवार भोलेनाथ की आरती की. इस दौरान पूरा इलाका हर-हर महादेव के घोष से गुंजायमान हो उठा. कई वर्षों से महाशिवरात्रि का अनुष्ठान परंपरा चल रहा है. मंदिर कमिटी के सदस्य गणेश गिरि ने बताया कि बुधवार को विवाह मंडप में शिव-पार्वती विवाह संपन्न होगा. इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है. शिव मंदिर समेत पूरे परिसर को सजा दिया गया है. झांकी के साथ सुरक्षा बल भी मौजूद थे. ताकि कहीं अप्रिय घटना न हो सके. झांकी की सफलता के लिए गणेश गिरि कवि, नवल गिरि, पीताम्बर गिरि, कैलाश पासवान, चतुरानंद गिरि, रामानन्द गिरि, मुकेश गिरि, भूपेंद्र नारायण सिंह, अजय सिंह, रंजू गिरि, अमीर लाल गिरि जुटे रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें