Samastipur News:विभूतिपुर : प्रखंड के डीबीकेएन कॉलेज नरहन में बीएड कॉलेज का स्थापना दिवस मनाया गया. अध्यक्षता प्राचार्य डॉ आदित्यचंद्र झा ने किया. उन्होंने कहा कि छात्र शिक्षक समन्वय से शिक्षा का विकास होता है. इस कारण शैक्षणिक संस्थान की मर्यादा भी कायम रहते हैं. ससंस्थान का अनुशासन भी इसी में समाहित है. मौके पर प्रो दिलीप कुमार, प्रो विनय कुमार रमन, रितेश कुमार, रुपम कुमारी, गुलशन आदि मौजूद थे. प्रभारी विभागाध्यक्ष प्रो सुशील कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

