16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Samastipur News : संवेदनशील स्थानों पर दंडाधिकारियों की रहेगी प्रतिनियुक्ति

एसडीओ प्रियंका कुमारी की अध्यक्षता एवं एसडीपीओ विवेक कुमार की उपस्थिति में अनुमंडल स्तरीय शांति समिति की बैठक हुई.

दलसिंहसराय . होली पर्व के मद्देनजर गुरुवार को थाना पर एसडीओ प्रियंका कुमारी की अध्यक्षता एवं एसडीपीओ विवेक कुमार की उपस्थिति में अनुमंडल स्तरीय शांति समिति की बैठक हुई. एसडीओ ने क्षेत्र में जगह-जगह बिक रहे नशीले पदार्थों पर रोक लगाने सहित अन्य शांति व्यवस्था से जुड़े पहलुओं के साथ-साथ खाद्य पदार्थों में मिलावट जैसे गम्भीर मुद्दों को अनुमंडल प्रशासन से अवगत कराया. एसडीओ ने उपस्थित अधिकारियों को कई जरूरी सुझाव व हिदायतें दी. एसडीओ ने कहा कि प्रशासन शांतिपूर्ण तरीके से पर्व संपन्न कराने को लेकर पूरी तरह से प्रतिबद्ध है. डीएसपी विवेक कुमार शर्मा ने डीजे पर रोक, ट्रिपल बाइक रेस, असामाजिक तत्व सहित सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दिशा निर्देश दिया. इसके अलावा हर चौक-चौराहा पर पुलिस के जवान और मजिस्ट्रेट मौजूद होंगे. बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी अभिसार कुमार शर्मा, सीओ हर्ष, सर्किल इंस्पेक्टर पिंकी प्रसाद, थानाध्यक्ष इरशाद आलम, दारोगा सुबोध सिंह, पुष्प लता, रंजीत कुमार, थाना मुंशी धनंजय थे. वहीं अनुमंडलीय अधिवक्ता संघ दलसिंहसराय के संघ भवन में अधिवक्ताओं ने होली मिलन समारोह का आयोजन किया. समारोह में जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश शशिकांत राय, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम विवेक चंद्र वर्मा, अनुमंडल पदाधिकारी प्रियंका कुमारी, लोक अभियोजक मनिंदर कुमार, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष विनोद समीर, महासचिव प्रभात कुमार चौधरी सहित कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें