Samastipur News:बिथान : प्रखंड मुख्यालय स्थित पंचायत समिति भवन में बीस सूत्री कार्यान्वयन समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता बीस सूत्री अध्यक्ष कैलाश राय ने की. संचालन बीडीओ सह कार्यपालक पदाधिकारी आफताब आलम ने किया. इसमें हसनपुर विधानसभा के विधायक प्रतिनिधि शिवनारायण यादव ने आशा बहाली में अनियमितता का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि पंचायत सरकार भवन का निर्माण खगड़िया एवं बेगूसराय सीमा क्षेत्र में किया जा रहा है जो आम लोगों की पहुंच से दूर है. उपयोगिता पर सवाल खड़े करता है. कई सदस्यों ने नल-जल और स्ट्रीट लाइट योजना में गड़बड़ी पर नाराजगी जताई. सदस्यों ने राजस्व कर्मियों द्वारा दाखिल-खारिज, परिमार्जन एवं मनरेगा योजनाओं में धांधली, खेत-पोखरी योजनाओं में कागजी खर्च और सरकारी राशि की बंदरबांट का मामला जोरदार ढंग से उठाया. आंगनबाड़ी केंद्रों में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी की मिलीभगत से लाभार्थियों को सही सुविधा नहीं मिलने पर भी सवाल उठाये. स्वास्थ्य सेवाओं पर चर्चा करते हुए प्रखंड अस्पतालों में कर्मचारियों की भारी कमी को दूर करने की मांग की गई. बिथान बाजार की सड़कों पर जलजमाव की समस्या और मार्केट कॉम्प्लेक्स पर अवैध कब्जे का मुद्दा भी प्रमुखता से उठा. बैठक से कई अधिकारियों की अनुपस्थिति पर सदस्यों ने कड़ा एतराज जताया. मौके पर सीओ रूबी कुमारी, डॉ. कुमुद कुमार सिंह, एमओ सनोज कुमार, बीइओ मनोज कुमार मिश्र, उपाध्यक्ष विजय निषाद, राजेश मुखिया, प्रीति कुमारी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

