Samastipur News:रोसड़ा : रोसड़ा नगर परिषद बोर्ड के पर्षद की बैठक बुधवार को नप सभागार में आयोजित की गई. जिसकी अध्यक्षता मुख्य पार्षद मीरा सिंह ने की. बैठक में अन्यान्य समेत कुल आठ प्रस्ताव पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया. कार्यपालक पदाधिकारी के जवाब के आलोक में सदस्यों ने आगामी 15 कार्य दिवस के अंदर बजट प्राक्कलन तैयार कर सशक्त स्थाई समिति एवं पार्षद की सामान्य बैठक में प्रस्तुत करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया. मुख्यमंत्री शहरी नल जल योजना का शहर के सभी 26 वार्ड की समीक्षा पर विचार किया गया. ईओ ने बताया कि वार्ड नंबर चार पुराने को छोड़ कर सभी वार्डों में कार्य पूर्ण कर लिया गया है. जिसका रखरखाव व संचालन का भी कार्य संवेदक द्वारा किया जा रहा है. नये सम्मिलित कई वार्डों में नगर परिषद द्वारा मरम्मत एवं पाइप लाइनिंग का कार्य कराया गया है. शेष वार्डों में भी कार्य करने हेतु कनीय अभियंता द्वारा प्राक्कलन तैयार किया गया है. जनहित के कार्य में अरुचि ले रहे संवेदकों को शीघ्र ही चिन्हित कर ब्लैकलिस्ट की कार्रवाई हेतु आगामी सशक्त स्थाई समिति एवं पार्षद की सामान्य बैठक में प्रस्तुत करने व लंबित जल मीनार निर्माण कार्य को देखते हुए संबंधित संवेदक को अंतिम चेतावनी देने अन्यथा उनके जमा अग्रधन की राशि को जब्त करते हुए अग्रेत्तर कार्रवाई का निर्णय लिया गया. बैठक में कमीशन के आधार पर विभागीय निर्देश के आलोक में टैक्स वसूलकर्ता को रखने के लिए ईओ को अग्रेत्तर कार्रवाई करने हेतु सर्वसम्मति से स्वीकृति प्रदान की गई. सदस्यों ने प्रधानमंत्री आवास योजना एवं आवास 2.0 की समीक्षा पर विचार किया गया. मुख्य पार्षद ने ईओ से सवाल कर प्रस्ताव देते हुए कहा कि करीब 8 वर्ष पूर्व प्रधानमंत्री आवास योजना का शुभारंभ किया गया. परंतु अब तक नगर परिषद का योजना पूर्ण नहीं हुआ है. जबकि प्रधानमंत्री आवास 2.0 का भी शुभारंभ कर दिया गया है.
– रोसड़ा नप की बैठक में आठ प्रस्ताव पर लगी मुहर
आवास सहायक द्वारा कार्य के प्रति रुचि नहीं लिया जाता है. आम नागरिकों को बेवजह बिना कोई जानकारी दिये वापस कर दिया जाता है. जिसका गुस्सा जनप्रतिनिधियों को झेलना पड़ता है. गरीब आम नागरिकों द्वारा आवास कार्य पूर्ण कर लिए जाने के बावजूद आवास प्रभारी द्वारा जियो टैग फोटो नहीं किया जाता है. आवास प्रभारी को उनके पद से हटाते हुए मूल पद पर वापस किये जाने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया. बैठक में कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत मिलने वाली अनुदान राशि के भुगतान की प्रक्रिया और कितने दिनों में राशि का भुगतान लाभुकों को दी जाती है, इसकी जानकारी ईओ से मांगी गई. इसके अलावा विकास मित्र, गोथरा में भूमि जीर्णोद्धार का प्रशासनिक स्वीकृति एवं स्ट्रीट लाइट आदि पर विचार किया गया. मौके पर मुख्य पार्षद मीरा सिंह,उप मुख्य पार्षद बबीता कुमारी, ईओ उपेंद्रनाथ वर्मा, पार्षद गीता देवी, राम प्रताप महतो, कामिनी देवी, उषा देवी, रामबाबू महतो, उदयचंद्र शाह, राम कल्याण दास, अंकित कुमार, रामाशंकर नायक, ममता देवी शर्मा, लक्ष्मण पासवान, माला देवी, सोना देवी, कुमारी अलका, सुरेश सहनी, श्याम बाबू सिंह, पूनम देवी, बिरजू कुमार सहनी, रिंपल सिंह, मंजू देवी, मनीष कुमार रजक, नवीशा खातून, मुन्नी देवी, मो. इरशाद के अलावा कर्मी सुमित कुमार, राजेश पूर्वे, संजीत कुमार यादव उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है