Samastipur News: समस्तीपुर : अखिल भारतीय किसान महासभा, अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा एवं ऐक्टू की संयुक्त बैठक भाकपा माले जिला कार्यालय में हुई. अध्यक्षता खेग्रामस जिला सचिव जीवछ पासवान ने की. संचालन जिलाध्यक्ष उपेन्द्र राय ने किया. इसमें अखिल भारतीय किसान महासभा के जिलाध्यक्ष महावीर पोद्दार ने कहा कि राज्यव्यापी आंदोलन के तहत 26 नवम्बर को बिहार के किसान व मजदूर अपनी मांगों को लेकर जिला मुख्यालय पर एकजुट होकर विरोध-प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है. इसमें एमएसपी की कानूनी गारंटी, फसल बीमा योजना को लागू करने, जबरन भूमि अधिग्रहण पर रोक, श्रम शक्ति नीति और चार श्रम संहिता को रद्द करने, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम और सार्वजनिक सेवाओं का निजीकरण और कारपोरेट घरानों को बेचने के नये हमले को रोकने की मांग निर्धारित की गई है. बैठक में महावीर पोद्दार, प्रभात कुमार, टिन्कू यादव, तनजय प्रकाश, अर्जुन दास, जयन्त कुमार, उमेश कुमार महतो, संजीत कुमार चौपाल, राज कुमार दास सहित अन्य थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

