Samastipur News:बिथान : स्थानीय पुलिस ने वर्षों से फरार चल रहे वारंटी शराब माफिया विकास कुमार को देर रात उसके घर से गिरफ्तार किया. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी. इसके बाद पुलिस टीम ने छापेमारी कर उसे पकड़ा. विकास बिथान गांव निवासी अर्जुन चौधरी का पुत्र है. उसके खिलाफ बिथान थाना में मद्य निषेध अधिनियम के तहत पहले से प्राथमिकी दर्ज है. पुलिस को उसकी लंबे समय से तलाश थी. वह कई बार पुलिस को चकमा देकर भाग चुका था. प्रभारी थानाध्यक्ष रोहित कुमार ने बताया कि विकास के खिलाफ थाने में मद्य निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज है. जिसमें गिरफ्तारी वारंट जारी था. गिरफ्तारी के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
रेल ट्रैक किनारे मिला अज्ञात किशोर का शव
उजियारपुर : उजियारपुर बरौनी रेलखंड के नाजिरगंज रेलवे स्टेशन के वाजिदपुर गांव के समीप सोमवार को लाइन किनारे झाड़ी में एक अज्ञात किशोर (13) का शव मिलने की जानकारी मिलते ही लोगों की भीड़ जुट गई. सभी उसकी पहचान में जुट गये. लोगों ने आशंका जतायी है कि किशोर की मौत किसी ट्रेन से गिरकर हुई है. किशोर के शव मिलने की सूचना मिलते ही उजियारपुर थाने की अपर थानाध्यक्ष दीपशिखा कुमारी घटना स्थल पर पहुंचकर अज्ञात नाबालिग किशोर के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है