Samastipur News:दलसिंहसराय : प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के पगड़ा स्थित निर्माणाधीन भवन में पूर्व अंतर्राष्ट्रीय मुख्य प्रशासिका डॉ. दादी प्रकाशमणि की पुण्यतिथि विश्व बंधुत्व दिवस के रूप में मनाई गई. इसमें ब्रह्माकुमारी सोनिका बहन ने कहा कि दादी प्रकाशमणि का संपूर्ण जीवन विश्व बंधुत्व की भावना को साकार करने के लिए समर्पित रहा. दादी के संपर्क में जो भी आया सभी के द्वारा दादी को अपनेपन की गहरी अनुभूति हुई. क्योंकि दादी जी सभी को एक परमपिता की संतान आत्मा भाई के रूप में देखा करती थी. उपस्थित भाई-बहनों ने दादी को श्रद्धांजलि अर्पित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

