Samastipur News:समस्तीपुर : अकादमिक वर्ष 2025-26 में कॉम्प्लेक्स रिसोर्स सेन्टर, प्रखंड, जिला एवं राज्य स्तरीय निपुण टीएलएम मेला 3.0 आयोजन के लिए तिथि निर्धारित कर दी गई है. इस संबंध में प्राथमिक शिक्षा निदेशक सह निदेशक निपुण बिहार मिशन ने पत्र जारी किया है. जारी पत्र के अनुसार स्कूल कॉम्प्लेक्स स्तरीय टीएलएम मेला 15 नवम्बर 2025 से 15 दिसम्बर 2025 तक, प्रखंड स्तरीय टीएलएम मेला 16 दिसम्बर 2025 से 15 जनवरी 2026 तक, जिला स्तरीय टीएलएम मेला 16 जनवरी 2026 से 31 जनवरी 2026 तक एवं राज्य स्तरीय टीएलएम मेला 24 एवं 25 फरवरी 2026 को आयोजित किया जायेगा. टीएलएम मेला में प्रतिभागी शिक्षक-शिक्षिका टीएलएम का विकास स्थानीय भाषा में करेंगे जो पाठ्यपुस्तक के सीखने के प्रतिफल से अनिवार्य रूप से सम्बद्ध होगा. प्रथम चरण में टीएलएम मेला का आयोजन स्कूल कॉम्प्लेक्स पर होगा. यहां से चयनित शिक्षक-शिक्षिका ही प्रखंड स्तरीय टीएलएम मेला में भाग लेंगे. प्रखंड स्तरीय चयनित शिक्षक जिला व जिला स्तर पर चयनित राज्य स्तरीय मेला में भाग लेंगे. निर्णायक दल के सदस्यों द्वारा मेला में प्रस्तुत टीएलएम का अवलोकन किया जायेगा. शिक्षक अपने टीएलएम के बारे में विस्तार से निर्णायक दल को बतायेंगे. निर्णायक दल द्वारा एससीईआरटी द्वारा निर्धारित रुब्रिक्स का उपयोग कर प्रस्तुत टीएलएम का आकलन व मूल्यांकन करेंगे. सभी विषयों को मिलाकर न्यूनतम 5 एवं अधिकतम 10 श्रेष्ठ टीएलएम का चयन किया जायेगा. टीएलएम मेला में क्लास 1 से 5 के छात्र-छात्राओं के अधिगम आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू, गणित, पर्यावरण विज्ञान विषयों में ही टीएलएम विकसित कर प्रस्तुत किया जायेगा. प्रतिभागी सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को प्रतिभागिता प्रमाणपत्र से सम्मानित किया जायेगा. जिन प्रतिभागी शिक्षकों का चयन आगे की प्रतियोगिता के लिए होगा, उन्हें इसके साथ विजेता प्रमाणपत्र भी दिया जायेगा. टीएलएम मेला में प्रतिभागी शिक्षक/शिक्षिका सीखने के प्रतिफल आधारित एक ही टीएलएम का प्रदर्शन करेंगे. साथ ही निर्देशित किया गया है कि प्रस्तुत टीएलएम का प्रदर्शन करते हुए सीखने-सिखाने की प्रक्रिया में टीएलएम के उपयोग संबंधी दो से तीन मिनट का एक वीडियो अवश्य रिकार्ड करें जिसका अवलोकन निर्णायक दल द्वारा किया जायेगा. टीएलएम मेला में शिक्षकों की बौद्धिक दक्षता का प्रदर्शन करना होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

