Samastipur News:रोसड़ा : थाना क्षेत्र के ढ़ट्टा गांव निवासी स्व. फुलेश्वर पासवान की पत्नी सुंदरी देवी की पास के ही पावर हाउस के निकट एक खेत में लगे कटीले तार में विद्युत प्रवाहित होने के कारण स्पर्शाघात से मौत हो गई. मौत के बाद काफी संख्या में ग्रामीण जुटे. लोग बगल के खेत मालिक द्वारा कटीले तार में विद्युत प्रवाहित किये जाने एवं इसकी चपेट में आने से महिला की मौत हो जाने का आरोप लगा रहे थे.
गेहूं चुनने खेत गयी महिला की विद्युत स्पर्शाघात से मौत
देखते ही देखते आक्रोशित लोगों ने मृतक महिला के शव को रोसड़ा दुधपुरा पथ के भिरहा अस्पताल चौक के निकट रखकर बांस-बल्ला लगा सड़क जाम कर दिया. करीब 4 घंटे तक जाम लगी रही. सड़क के दोनों ओर छोटी बड़ी वाहनों की कतारें लग गई. सूचना पर पहुंची थाने की पुलिस ने आक्रोशित लोगों को काफी समझाने का प्रयास किया. परंतु लोग गांव के पावर हाउस के निकट केशव राय एवं माधव राय के द्वारा कटीले तार में विद्युत का हाई पावर वोल्टेज सप्लाई कर दिए जाने का आरोप लगा रहे थे. उचित मुआवजा देने के आश्वासन पर लोगों ने जाम हटाया.– भिड़हा के अस्पताल चौक पर मृतक के शव को रख किया सड़क जाम
इस संबंध में मृतक महिला की पुत्री रीता देवी ने थाने को आवेदन भी दिया है. जानकारी के अनुसार शनिवार को कई महिलाएं खेत में गेहूं चुनने का काम कर रही थी. इसी क्रम में दिन के करीब 11:00 बजे मृतक महिला को प्यास लगी. पानी पीने के लिए वह जा रही थी. इसी क्रम में कटीले तार में सटते ही वह गिर पड़ी. उसके बाद आनन फानन में लोगों ने तार को काटकर हटाया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है