Samastipur News, Baba Saheb”s Birth Anniversary:दलसिंहसराय : शहर के बाबा आंबेडकर सब्जी मंडी बाजार समिति में बाबा आंबेडकर जयंती पर कमेटी के अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण महतो, सचिव अनिल कुमार राय सहित कमेटी के सदस्यों ने माल्यार्पण किया. नगर जदयू ने समिति के अध्यक्ष सुशील कुमार सुरेका की अध्यक्षता एवं विनोद कुमार समीर के संचालन में जयंती मनायी. पूर्व अपर जिला सत्र न्यायाधीश नागेंद्रनाथ चौधरी ने कहा कि भारत के लोग कई संवैधानिक अधिकारों को लेकर हमेशा बाबा साहब के कर्जदार रहेंगे. मुख्य पार्षद आभा सुरेका, सुशीला देवी, गीता देवी, बीडीओ राजीव कुमार, इओ अभिसार कुमार, थानाध्यक्ष मो. इरशाद आलम, सत्यनारायण सिंह, अरविन्द ज्योति, मगनलाल साह थे. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने नगर अध्यक्ष गीता साह की अध्यक्षता में जयंती मनायी. शम्भू साह, गौरी शंकर, मनीष बरनवाल, अनिल कुमार थे. आरएल महतो इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन में आंबेडकर जयंती मनाई गई.
आंबेडकर जयंती पर निकाली गयी शोभा यात्रा
प्राचार्य डॉ धर्मेन्द्र कुमार, प्रो डॉ. निर्मल कुमार चंचल, प्रो सत्यम मिश्रा, पल्लव कुमार पारस आदि थे. आरबी कॉलेज में प्रधानाचार्य प्रो संजय झा के संरक्षण जयंती मनी. अम्बेडकर छात्रावास से शोभा यात्रा निकाली गयी. इसमें विधायक आलोक मेहता, चंदन प्रसाद, उमेश राम प्रकाश, सचिन कुमार, कुंदन कुमार थे. मोरवा : कौआ में पूर्व विधायक विद्यासागर सिंह निषाद, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष संजय कुमार झा, तारिणी प्रसाद राय, राजद प्रखंड अध्यक्ष मुन्ना कुमार, जदयू प्रखंड अध्यक्ष सर्वेन्दू कुमार शरण, मुखिया सुचिता कुमारी, नेमोलाल रजक, चकलालशाही चौक स्थित आवासीय शिवांश विद्यालय में गणेश प्रसाद यादव, मणिपाल एकेडमी धर्मपुर बांदे में इंद्रमणि कुमारी और सतीश कुमार, जीनियस पब्लिक स्कूल में निदेशक सुरेश कुमार, वीर भूमि कैंपस निकसपुर में मुखिया संजू सक्सेना निदेशक अरुण सक्सेना, सारंगपुर में मुखिया सुनील कुमार राय, मोरवा दक्षिणी में मखिया प्रिय रंजन गोपाल, केशो नारायणपुर में मुखिया चंदेश्वर पासवान ने जयंती पर डा आंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण किया. सरायरंजन : सरायरंजन के जगदीशपुर में सुधीर रजक के यहां आयोजित जयंती समारोह में मंडल अध्यक्ष बबलू झा, कुंदन सिंह, चंदेश्वर राय, अंकुश राय थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है