समस्तीपुर . जिले के पंचुपुर रोसड़ा निवासी 16 वर्षीय क्रिकेटर मंदीप कुमार ज्ञानी का विजय मर्चेंट ट्रॉफी के लिए चयन किया गया है. उनकी इस उपलब्धि से जिले के खेल प्रेमियों में खुशी है. हाल ही में आयोजित जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन करते हुए 18 विकेट और 150 रन बनाये थे. इसी दमदार प्रदर्शन के आधार पर उनका चयन राज्य टीम में किया गया. कोच का कहना है कि मंदीप परिस्थिति के अनुसार तेज और सटीक गेंदबाजी करने में माहिर है. बचपन से उनके कोच रोसड़ा के सत्य प्रकाश रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

