Samastipur News:विभूतिपुर : प्रखंड के जनता महाविद्यालय सिंघिया बुजुर्ग के सभा भवन में माकपा लोकल कमेटी विभूतिपुर उत्तर व दक्षिण की ओर से आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर बिहार मांगे बदलाव के तहत कार्यकर्ता सम्मेलन किया गया. अध्यक्षता विश्वनाथ महतो ने की. संचालन महेश कुमार ने किया. अखिल भारतीय किसान सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक ढावले, ललन चौधरी, अवधेश कुमार, विधायक अजय कुमार, रामाश्रय महतो, रामदयाल भारती, मनोज कुमार सुनील, शाह जफर इमाम, मनोज कुमार गुप्ता, श्याम किशोर कमल, मिथिलेश कुमार सिंह, उपेन्द्र राय, रामसागर पासवान, सत्यनारायण सिंह, रघुनाथ राय, सिया प्रसाद यादव, शशिकांत झा, अरविन्द कुमार दास, प्रेमानंद वर्मा, बसन्ती कुमारी, रामदेव राय ने संबोधित किया. श्री ढावले ने देश और राज्य की राजनैतिक परिस्थिति पर विस्तार से प्रकाश डाला. वक्ताओं ने वर्तमान गंभीर राजनैतिक चुनौतियों के मुकाबले के लिए महागठबंधन दलों की सरकार बनाने का आह्वान किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

