Samastipur News: उजियारपुर : भाकपा माले उजियारपुर प्रखंड कमेटी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को पोखर के निकट मंदिर परिसर से प्रतिरोध मार्च निकाला. इस दौरान खाद्यान्न माफिया को संरक्षण देने वाले और राशन आपूर्ति करने वाले ठेकेदार को जेल में बंद करने, बीसीओ को बर्खास्त करने, खाद्यान्न गोदाम के ठेकेदार की अवैध सम्पत्ति की जांच कराने की मांगों के साथ नारा लगाते हुए राज्य खाद्य निगम गोदाम के समक्ष प्रदर्शन किया. संबोधित करते हुए माले नेता फूलबाबू सिंह ने कहा कि डबल इंजन की सरकार अब गरीबों को मिलने वाली आहार राशन को भी चुरा कर कालाबाजार में बेचने का कार्य कर रही है. गोदाम से जनवितरण विक्रेता को सही वजन से राशन आपूर्ति करने के बजाय गोदाम को बंद कर पदाधिकारी फरार हो गये हैं. भाकपा-माले गरीबों की हकमारी करने वाले के खिलाफ 22 दिसंबर से अनिश्चितकालीन अनशन शुरू करेगा. वहीं महावीर पोद्दार ने भाजपा-जदयू के सरकार द्वारा गरीबों की घर उजाड़ने का विरोध करते हुए सभी भूमिहीन परिवारों को 5 डिसमिल जमीन देने की मांग की. प्रखंड सचिव गंगा प्रसाद पासवान ने पीएचडी विभाग के जेई धनंजय कुमार द्वारा खराब पड़े जल आपूर्ति व्यवस्था को दुरूस्त करने के नाम पर लाखों की निकासी की जांच और हर घर तक जल आपूर्ति करने की मांग को लेकर आन्दोलन तेज करने का आह्वान किया. मौके पर पप्पू यादव, राहुल राय, तनंजय प्रकाश, अर्जुन दास, मुन्ना दास, मो. सकूर, रामसगून सिंह, रोहित कुमार पासवान, तीलो सदा, रामप्रीत सहनी, फूलन देवी, विजय कुमार राम, प्रवीण आनंद, शमीम मंसूरी, मो. उस्मान बबलू दास आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

