Samastipur News:वारिसनगर : प्रखंड के डरसुर संकुल संसाधन केन्द्राधीन मध्य विद्यालय डरसुर में बुधवार को रसोइया सह सहायक के लिए प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गयी. मध्याह्न भोजन प्रभारी जितेन्द्र कुमार मालाकार ने प्रशिक्षण दिया. इसमें प्रोजेक्टर द्वारा लघु फिल्म के माध्यम से कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई. मुख्य रूप से रसोई घर की साफ- सफाई, भोजन की गुणवत्ता सुनिश्चित करने और छात्रों के बीच स्वच्छतापूर्ण स्वादिष्ट भोजन परोसने के सही तरीकों पर फोकस किया गया. मौके पर संकुल संचालक मो. अफजाल अहमद, संकुल समन्वयक फूलो राम, सहायक शिक्षक कौशल कुमार, शिक्षा सेवक लालबाबू बैठा, प्रोजेक्टर संचालक रागनी कुमारी आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

