Samastipur News:समस्तीपुर : लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के आवाज में उनके नाम पर एआइ जनित नकली ऑडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित करने के मामले में संगठन के स्थानीय जिलाध्यक्ष अनुपम कुमार सिंह उर्फ हीरा सिंह ने साइबर थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें बताया गया है कि बिहार विधानसभा चुनाव के वक्त इंटरनेट मीडिया पर एआइ तकनीक का दुरुपयोग कर लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान की आवाज में फर्जी कंटेंट बनाकर शेख मासूम रजा नाम के व्यक्ति के फेसबुक अकाउंट से प्रसारित किया गया, जो एक सोची समझी-साजिश है. यह जानबूझ कर चिराग पासवान की प्रतिष्ठा को धूमिल करने और मतदाताओं को भ्रमित करने के लिए किया. उन्होंने पुलिस से मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

